दतिया। जिले के सेंवढ़ा विधानसभा में लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से नवीन डामरीकृत पीडब्ल्यूडी सड़कों का निर्माण जल्द शुरू होगा, इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं. यह सौगात सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह के प्रयासों से मिली है. जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.
दरअसल पिछले साल विधायक घनश्याम सिंह के प्रस्ताव पर तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सेंवढ़ा क्षेत्र में डामरीकृत सड़कों के निर्माण को साल 2020-21 के बजट में स्वीकृति दी थी. अब पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू करते हुए टेंडर जारी कर दिए हैं. एक महीने में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. सड़क के निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों को कम समय में अपने गांव से आस-पास के शहरों पहुंच सकेंगे.
सेंवढ़ा विधानसभा की वर्तमान स्थिति
दतिया में इन्दरगढ़ के जोरा से भांडेर वाया कामद रोड जाना पड़ता है. जिसकी दूरी 30 किमी. है, सड़क बनने के बाद दूरी घटकर 15 किमी रह जाएगी. यही हाल ग्राम भरौली से स्यावरी का है. स्यावरी से इन्दरगढ़ आने के लिए भरौली होकर आना पड़ता है. बारिश के दिनों में भरौली के रास्ते कीचड़ हो जाने से ग्राम उचाड के रास्ते इन्दरगढ़ आना पड़ता है. जिससे 5 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. सड़क बनने से स्यावरी के लोगों को अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. जहां सिजोरा से थैली 2.64 किमी. लागत 143.67 लाख रूपए, ग्राम दिगंवा से महरौली 3.80 किमी लागत 223.19 लाख रूपए में सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. वहीं दिंगवा और भगवापुरा से सालोन भी जाने के लिए इन्दरगढ़ से होते हुए जाना पड़ता है. सड़क बनने पर दूरी घटकर 45 किमी. से 15 किमी. रह जाएगी. साथ ही ग्राम वरगुवां से कडूरा 2.55 किमी. लागत 116.74 लाख रूपए से स्वीकृत हुई है.