दतिया। मकानों के बीच से निकाली जा रही हाईटेंशन लाइन रोके जाने की मांग को लेकर पांडे जी बाग मोहल्ला के लोगों ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से गुहार लगाई है. शहर में इन दिनों भू माफियाओं द्वारा मकानों के बीच से हाईटेंशन लाइन निकाले जाने से रहवासी लोग परेशान है.
मामला शहर के पांडे जी का बाग गली नंबर 1 के मोहल्ले का है. जहां पर मकानों के बीच पर हाईटेंशन लाइन के खंभे गाड़े जा रहे हैं. जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने शनिवार को गृह मंत्री नरोत्त्म मिश्रा से शिकायत की. रहवासियों का कहना है कि मोहल्ले के बने मकानों के बीच से भू माफिया गुरमुख तुलसानी और राजेश नोगरईया प्लॉटिंग करने के लिए हाईटेंशन लाइन निकाली जा रही है. जिसमें उन्होंने विद्युत कर्मचारियों से भी सांठगांठ कर ली है. भू माफिया के इशारे पर बने हुए मकानों के अंदर से हाईटेंशन लाइन निकाली जा रही है. जिससे भविष्य में कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है.