दतिया: 10 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे - Prize crook arrested in datia
दतिया जिले में पुलिस ने कार्रवाई कर 10 हज़ार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से 315 बोर का कट्टा जब्त किया गया है.
दतिया। जिले भर में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. इसी कड़ी में दस हजार के इनामी बदमाश को कोतवाली पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है, जहां तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कट्टा जब्त हुआ है.
टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि अपराध और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बढ़ने नहीं दिया जाएगा, जिसको लेकर आए-दिन कोतवाली थाना पुलिस बदमाशों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चला रही है. इसी के तहत दस हजार के इनामी बदमाश कल्लू यादव की सूचना पुराने स्टेट बैंक के पास घूमते हुए मिली, जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 32 के करीब अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कस्टडी में ले लिया है, जिसके उपरांत आगे की कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.