ETV Bharat / state

नगर पालिका ने शुरु की मेले की तैयारियां, नरोत्तम मिश्रा करेंगे उद्घाटन - Datia

बम-बम महादेव के पास पार्क के पीछे पड़े मैदान में दतिया व्यापार मेला लगाया जाएगा. मेले का उदघाटन 20 फरवरी को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा करेंगे.

preparations started for the fair
मेला लगने की शुरू हुईं तैयारियां
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:53 AM IST

दतिया। एक साल बाद फिर से बम-बम महादेव के पास पार्क के पीछे पड़े मैदान में दतिया व्यापार मेला लगाया जाएगा. जिसकी तैयारी शुरु हो गई हैं. इस मेले का उदघाटन 20 फरवरी को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा करेंगे. नगरपालिका परिषद दतिया द्वारा मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मेले में लग रही दुकानदारों को नगर पालिका हर तरह से मदद व सुविधाएं दे रही है.

मेले में दुकानें व अन्य तैयारियां जोर शोर से चल रही है. दतिया नगरपालिका सीएमओ एके दुबे ने बताया कि पिछले साल कोरोना की वजह से मेला नहीं लगाया जा सका था, लेकिन इस साल बच्चों और महिलाओं के मनोरंजन और खरीदारी के लिए मेला लगाया जा रहा है.

मेले की अनुमति प्रशासन से मिल चुकी है. इस बार भी मेले में झूले-खेल-खिलौने सहित चाट पकोड़े की दुकाने शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के लोगों के मनोरंजन के लिए लगाई जा रही है. मेला लगभग एक महीने तक संचालित रहेगा. दतिया व्यापार मेले की शुरुआत दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से वर्ष 2014 में हुई थी. जो कि पिछली साल कोरोना की वजह से नहीं लग पाया था.

दतिया। एक साल बाद फिर से बम-बम महादेव के पास पार्क के पीछे पड़े मैदान में दतिया व्यापार मेला लगाया जाएगा. जिसकी तैयारी शुरु हो गई हैं. इस मेले का उदघाटन 20 फरवरी को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा करेंगे. नगरपालिका परिषद दतिया द्वारा मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मेले में लग रही दुकानदारों को नगर पालिका हर तरह से मदद व सुविधाएं दे रही है.

मेले में दुकानें व अन्य तैयारियां जोर शोर से चल रही है. दतिया नगरपालिका सीएमओ एके दुबे ने बताया कि पिछले साल कोरोना की वजह से मेला नहीं लगाया जा सका था, लेकिन इस साल बच्चों और महिलाओं के मनोरंजन और खरीदारी के लिए मेला लगाया जा रहा है.

मेले की अनुमति प्रशासन से मिल चुकी है. इस बार भी मेले में झूले-खेल-खिलौने सहित चाट पकोड़े की दुकाने शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के लोगों के मनोरंजन के लिए लगाई जा रही है. मेला लगभग एक महीने तक संचालित रहेगा. दतिया व्यापार मेले की शुरुआत दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से वर्ष 2014 में हुई थी. जो कि पिछली साल कोरोना की वजह से नहीं लग पाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.