दतिया। एक साल बाद फिर से बम-बम महादेव के पास पार्क के पीछे पड़े मैदान में दतिया व्यापार मेला लगाया जाएगा. जिसकी तैयारी शुरु हो गई हैं. इस मेले का उदघाटन 20 फरवरी को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा करेंगे. नगरपालिका परिषद दतिया द्वारा मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मेले में लग रही दुकानदारों को नगर पालिका हर तरह से मदद व सुविधाएं दे रही है.
मेले में दुकानें व अन्य तैयारियां जोर शोर से चल रही है. दतिया नगरपालिका सीएमओ एके दुबे ने बताया कि पिछले साल कोरोना की वजह से मेला नहीं लगाया जा सका था, लेकिन इस साल बच्चों और महिलाओं के मनोरंजन और खरीदारी के लिए मेला लगाया जा रहा है.
मेले की अनुमति प्रशासन से मिल चुकी है. इस बार भी मेले में झूले-खेल-खिलौने सहित चाट पकोड़े की दुकाने शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के लोगों के मनोरंजन के लिए लगाई जा रही है. मेला लगभग एक महीने तक संचालित रहेगा. दतिया व्यापार मेले की शुरुआत दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से वर्ष 2014 में हुई थी. जो कि पिछली साल कोरोना की वजह से नहीं लग पाया था.
नगर पालिका ने शुरु की मेले की तैयारियां, नरोत्तम मिश्रा करेंगे उद्घाटन - Datia
बम-बम महादेव के पास पार्क के पीछे पड़े मैदान में दतिया व्यापार मेला लगाया जाएगा. मेले का उदघाटन 20 फरवरी को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा करेंगे.
दतिया। एक साल बाद फिर से बम-बम महादेव के पास पार्क के पीछे पड़े मैदान में दतिया व्यापार मेला लगाया जाएगा. जिसकी तैयारी शुरु हो गई हैं. इस मेले का उदघाटन 20 फरवरी को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा करेंगे. नगरपालिका परिषद दतिया द्वारा मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मेले में लग रही दुकानदारों को नगर पालिका हर तरह से मदद व सुविधाएं दे रही है.
मेले में दुकानें व अन्य तैयारियां जोर शोर से चल रही है. दतिया नगरपालिका सीएमओ एके दुबे ने बताया कि पिछले साल कोरोना की वजह से मेला नहीं लगाया जा सका था, लेकिन इस साल बच्चों और महिलाओं के मनोरंजन और खरीदारी के लिए मेला लगाया जा रहा है.
मेले की अनुमति प्रशासन से मिल चुकी है. इस बार भी मेले में झूले-खेल-खिलौने सहित चाट पकोड़े की दुकाने शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के लोगों के मनोरंजन के लिए लगाई जा रही है. मेला लगभग एक महीने तक संचालित रहेगा. दतिया व्यापार मेले की शुरुआत दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से वर्ष 2014 में हुई थी. जो कि पिछली साल कोरोना की वजह से नहीं लग पाया था.