दतिया। जिले के बडौनी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मोबाइल चोर गैंग के सक्रिय सदस्य को बडौनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में टीम गठित की गई थी, जिसके बाद आरोपी को भागौर तिराहा प्रकाश नगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जिसके पास से 8 स्मार्ट मोबाइल फोन, 6 सादे मोबाइल जब्त किए गए हैं.
पुलिस ने बताय कि जब्त किए गए मोबाइल की कीमत 1 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपनी गैंग के साथ मिलकर दिल्ली, आगरा, इंदौर, जैसे शहरों और ट्रेनों से मोबाइल चोरी किए थे. वहीं पूछताछ के बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है जिनसे और भी कोई बड़ा खुलासा हो सकता है.