ETV Bharat / state

दतिया में पूर्व विधायक के पति संतराम सिरोनिया की कार का चालान, ये है मामला - पूर्व विधायक के पति संतराम

मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए तारीख की घोषणा के बाद उन सभी जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है, जहां उपचुनाव हैं. ऐसे में दतिया में पूर्व विधायक पति की गाड़ी पर नंबर प्लेट की जगह विधायक लिखी प्लेट देख पुलिस ने कानूनी डंडा चलाया और कार्रवाई की.

violation of Code of conduct
पुलिस ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 3:41 PM IST

दतिया। आचार संहिता लगते ही जिले भर में पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. इसी कड़ी में भांडेर पूर्व विधायक के पति की गाड़ी पर विधायक लिखी प्लेट देख पुलिस ने चालानी कार्रवाई की. गाड़ी में पूर्व विधायक के पति संतराम सिरोनिया सवार होकर कहीं जा रहे थे. पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान जब देखा कि, आचार संहिता लागू होने के बावजूद वाहन पर अब भी विधायक लिखी हुई प्लेट लगी हुई है, तो कानूनी डंडा चलाते हुए कार्रवाई की.

violation of Code of conduct
निकाली विधायक की नेम प्लेट

पुलिस ने देखा कि, वाहन पर हूटर भी लगे थे. नंबर प्लेट की जगह बीजेपी का चिन्ह था और विधायक लिखा हुआ था. पुलिस ने गाड़ी रोककर प्लेट निकालने की बात कही, तो पूर्व विधायक के पति भड़क गए, जिसके बाद पुलिस ने कानूनी डंडा चलाया और पूर्व विधायक पति के सामने ही नंबर प्लेट की जगह लगी पदनाम प्लेट को हटाया. इसके साथ ही जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, कही ये बात

दतिया। आचार संहिता लगते ही जिले भर में पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. इसी कड़ी में भांडेर पूर्व विधायक के पति की गाड़ी पर विधायक लिखी प्लेट देख पुलिस ने चालानी कार्रवाई की. गाड़ी में पूर्व विधायक के पति संतराम सिरोनिया सवार होकर कहीं जा रहे थे. पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान जब देखा कि, आचार संहिता लागू होने के बावजूद वाहन पर अब भी विधायक लिखी हुई प्लेट लगी हुई है, तो कानूनी डंडा चलाते हुए कार्रवाई की.

violation of Code of conduct
निकाली विधायक की नेम प्लेट

पुलिस ने देखा कि, वाहन पर हूटर भी लगे थे. नंबर प्लेट की जगह बीजेपी का चिन्ह था और विधायक लिखा हुआ था. पुलिस ने गाड़ी रोककर प्लेट निकालने की बात कही, तो पूर्व विधायक के पति भड़क गए, जिसके बाद पुलिस ने कानूनी डंडा चलाया और पूर्व विधायक पति के सामने ही नंबर प्लेट की जगह लगी पदनाम प्लेट को हटाया. इसके साथ ही जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.