दतिया। बस स्टैंड दतिया में गुरुवार को बाल प्रगति शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ड्राइवरों और क्लीनरों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई. यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में संचालित किया गया.
- वाहन चालकों को दी गई जानकारी
नशा मुक्ति कार्यक्रम में संस्थान के संचालक सुदीप तिवारी ने बताया कि अधिकांश दुर्घटनाएं और अपराध व्यक्ति से नशे की हालत में होने से होते हैं. व्यक्ति बस परिवहन इत्यादि में काम कर पैसे कमाता है और गलत आदतों के चलते उसे नशा करने में खर्च कर देता है. उन्होंने कहा कि नशे की हालत में होने वाली दुर्घटनाओं से दोनों पक्षों का जान माल का नुकसान होता है.
स्मैक और गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
- नशा न करने की दिलाई गई शपथ
नशा मुक्ति को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वहां उपस्थित लोगों को और सभी ड्राइवरों-क्लीनरोंं को कभी नशा न करने के लिए शपथ दिलाई. साथ ही लोगों को नशे से निकलकर एक सुनहरे भविष्य को चुनने की प्रेणा भी दी गई.