दतिया। जिले के जौनिया में राष्ट्रीय पक्षी मोर की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार दीपक यादव और वन विभाग का अमला पहुंचा. जिसके बाद शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदरगढ़ अस्पताल भेजा गया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग की मौजूदगी में मोर का अंतिम संस्कार किया गया.
![Peacock died due to electrocution in Datia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7066874_235_7066874_1588661734295.png)