दतिया। जिले के सिनावल थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां 1 साल की मासूम की आग में झूलसने से दर्दनाक मौत हो गई, जिसने भी इस मंजर को देखा उसकी रुह कांप गई. सूचना मिलते ही सिनावल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गांव के लोगों की मदद से आग बुझाई गई.
जिले के सिनावल थाना क्षेत्र के सुनार गांव में एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, वहीं घर पर पेट्रोल रखा था, जिसके चलते आग अधिक फैल गई और इसकी चपेट में घर पर खेल रही 1 साल की मासूम भी आ गई. बुरी तरह आग में झूलसने बच्ची की मौत हो गई. वहीं बच्ची की बॉडी को बाहर निकाला गया, पुलिस ने बताया सिनावल थाना से 2 किलोमीटर दूर सुनार गांव में राजेश राजपूत के घर में उसकी एक साल की बच्ची भावना खेल रही थी घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची सिनावल पुलिस ने बच्ची के शव को पीएम के लिए अस्पताल ले जाया गया, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
खंडवा में बिजली गिरने से किसान की मौत
जानकारी के मुताबिक घर में परचून की थी और वहां कुछ मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल) रखा था जिसके कारण अचानक आग लगने से पेट्रोल ने आग पकड़ गई और इसी के चलते यह दर्दनाक हादसा सामने आया.