ETV Bharat / state

सांसद-विधायक निधि का निर्माण कार्य पूरा न होने पर कलेक्टर ने सीईओ को लगाई फटकार

दतिया कलेक्टर ने सांसद एवं विधायक निधि मद के निर्माण कार्य पूरा न करने पर सेवढ़ा एवं दतिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को फटकार लगाई है. इसके साथ ही उन्हें कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है.

notice-will-be-issued-to-ceo-sevdha-and-datia-if-mp-mla-fund-is-not-completed
सांसद-विधायक निधि का निर्माण कार्य पूरा न होने पर, सीईओ सेवढ़ा एवं दतिया को जारी होंगे नोटिस
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 10:35 AM IST

दतिया। जिले के कलेक्टर रोहित सिंह ने सांसद एवं विधायक के निर्माण कार्य पूरा न करने पर सेवढ़ा एवं दतिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को फटकार लगाई है. इसके साथ ही उन्हें कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी सेवढ़ा का वेतन भी रोकने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने सेवढ़ा के उपयंत्री को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने की हिदायत दी है. बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर और जिले की जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समेत विभिन्न निर्माण एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे.

कलेक्टर ने वर्ष वार निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए, सेवढ़ा और दतिया जनपद पंचायत में निर्माण कार्यों की धीमी गति को लेकर नाराजगी जताते हुए रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने निर्माण एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, वो पहले पूरे हो चुके निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन कराकर उनके फोटो के साथ सूची उपलब्ध कराएं.

कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को हिदायत दी है कि, जिन निर्माण कार्यों की सीसी जारी नहीं हुई है, उनकी सीसी जारी करना सुनिश्चित करें. इसके साथ कलेक्टर ने रोड निर्माण एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि, वे अपने कार्य क्षेत्र के रोड के शोल्डर साफ करा दें और वहां उगी झाड़ियों को कटवा दें. उन्होंने मध्य प्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारी को भी रोड के शोल्डर साफ कराने और झाड़ियां कटवाने के निर्देश दिए हैं.

दतिया। जिले के कलेक्टर रोहित सिंह ने सांसद एवं विधायक के निर्माण कार्य पूरा न करने पर सेवढ़ा एवं दतिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद को फटकार लगाई है. इसके साथ ही उन्हें कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी सेवढ़ा का वेतन भी रोकने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने सेवढ़ा के उपयंत्री को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने की हिदायत दी है. बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर और जिले की जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समेत विभिन्न निर्माण एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे.

कलेक्टर ने वर्ष वार निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए, सेवढ़ा और दतिया जनपद पंचायत में निर्माण कार्यों की धीमी गति को लेकर नाराजगी जताते हुए रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने निर्माण एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, वो पहले पूरे हो चुके निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन कराकर उनके फोटो के साथ सूची उपलब्ध कराएं.

कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को हिदायत दी है कि, जिन निर्माण कार्यों की सीसी जारी नहीं हुई है, उनकी सीसी जारी करना सुनिश्चित करें. इसके साथ कलेक्टर ने रोड निर्माण एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि, वे अपने कार्य क्षेत्र के रोड के शोल्डर साफ करा दें और वहां उगी झाड़ियों को कटवा दें. उन्होंने मध्य प्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारी को भी रोड के शोल्डर साफ कराने और झाड़ियां कटवाने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.