ETV Bharat / state

'पप्पू' मछली पकड़ रहा है, फिर देंगे EVM को दोष- नरोत्तम मिश्रा - bjp leaders campaigning pappu catching fish

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं और 'पप्पू' मछली पकड़ रहा है.

Narottam Mishra and Rahul Gandhi
नरोत्तम मिश्रा और राहुल गांधी
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 3:41 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 10:18 AM IST

दतिया। शनिवार को अपने गृह क्षेत्र दतिया पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर जोरदार तंज कसा है. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी की तैयारियों का फर्क दोनों पार्टियों के नेताओं को देखकर समझा जा सकता है. इसी दौकरान उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू कह कर संबोधित किया.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के सभी बड़े नेता चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अलग-अलग राज्यों के दौरे कर रहे हैं, लेकिन पप्पू मछली पकड़ रहा है. उन्होंने साथ में यह भी जोड़ा कि फिर जब चुनाव में हार मिलेगी तो कांग्रेस के नेता ईवीएम को दोष देने लगेंगे.

मछुआरों के साथ गए थे राहुल

बता दें कि वायानाड से सांसद राहुल गांधी इन दिनों केरल में हैं. इस दौरान कोल्लम में मछुआरों के जीवन का अनुभव लेने और उनकी समस्याओं को समझने के लिए राहुल गांधी समुद्र में नाव पर भी गए. जब मछली पकड़ने के लिए जाल फेंका गया तो राहुल गांधी भी मछुआरों के साथ पानी में कूद गए.

पहले भी ले चुके हैं निशाने पर

इससे पहले भी नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के ‘हम दो हमारे दो’ के नारे पर भी तंज कसा था. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि ‘हम दो-हमारे दो’ का नारा गांधी के परिवार का ही बनाया हुआ है. राहुल इसी का पालन करते हैं. ‘हम दो’ का अर्थ है, मां और बेटा और ‘हमारे दो’ का मतलब दीदी और बहनोई.

दतिया। शनिवार को अपने गृह क्षेत्र दतिया पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर जोरदार तंज कसा है. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी की तैयारियों का फर्क दोनों पार्टियों के नेताओं को देखकर समझा जा सकता है. इसी दौकरान उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू कह कर संबोधित किया.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी के सभी बड़े नेता चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अलग-अलग राज्यों के दौरे कर रहे हैं, लेकिन पप्पू मछली पकड़ रहा है. उन्होंने साथ में यह भी जोड़ा कि फिर जब चुनाव में हार मिलेगी तो कांग्रेस के नेता ईवीएम को दोष देने लगेंगे.

मछुआरों के साथ गए थे राहुल

बता दें कि वायानाड से सांसद राहुल गांधी इन दिनों केरल में हैं. इस दौरान कोल्लम में मछुआरों के जीवन का अनुभव लेने और उनकी समस्याओं को समझने के लिए राहुल गांधी समुद्र में नाव पर भी गए. जब मछली पकड़ने के लिए जाल फेंका गया तो राहुल गांधी भी मछुआरों के साथ पानी में कूद गए.

पहले भी ले चुके हैं निशाने पर

इससे पहले भी नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के ‘हम दो हमारे दो’ के नारे पर भी तंज कसा था. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि ‘हम दो-हमारे दो’ का नारा गांधी के परिवार का ही बनाया हुआ है. राहुल इसी का पालन करते हैं. ‘हम दो’ का अर्थ है, मां और बेटा और ‘हमारे दो’ का मतलब दीदी और बहनोई.

Last Updated : Feb 28, 2021, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.