दतिया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात 9 बजे पूरे देश में दीपक जलाए गए. इस दौरान घर के बाहर या बालकानी में खड़े होकर लोगों ने 9 मिनट तक दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च जलाई. वहीं प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपने गृह नगर डबरा में परिवार के साथ घर की बालकानी में गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए दीप प्रज्वलित किए.
नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज देश और मध्य प्रदेश ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर जिस तरह से देश और प्रदेश वासियों ने घर-घर दीप जलाकर भारत को जगमग किया है, वह हमारी एकता में अनेकता का उदहारण दिया है. इसके लिए देश सहित प्रदेश की जनता का बहुत-बहुत आभार. हमे गर्व है कि इस कोरोना महामारी के समय अमेरिका भी हमारे प्रधानमंत्री से परामर्श ले रहा है. आज दीप जलाकर जो अनेकता में एकता दिखी है, उससे देश नहीं विश्व के अंदर इस पद्धति की सराहना हुई है.