ETV Bharat / state

गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने पैदल चलकर किए मां वैष्णो देवी के दर्शन, नारों से गुंजायमान हुआ कटरा स्टेशन

दतिया की राजनीति का सियासी पारा इन दिनों चढ़ा हुआ दिख रहा है. कारण है गृहमंत्री की वैष्णो देवी यात्रा. प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की वैष्णोदेवी यात्रा पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जाना विपक्ष की नींद उड़ाए हुए है. भाजपा युवा मोर्चा का कहना है, कि यह यात्रा पूरी तरह से धार्मिक है. राजनीति से इसका कोई लेना देना नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 9:39 AM IST

Updated : Mar 8, 2023, 11:52 AM IST

दतिया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कार्यकर्ताओं का हुजूम लेकर वैष्णो देवी यात्रा पर निकले हैं. यह यात्रा जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. जब गृहमंत्री कटरा स्टेशन पर उतरे कटरा स्टेशन भी नरोत्तम मिश्रा जिंदाबाद के नारों से गूंज गया. गृहमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही चढ़ाई करते हुए यात्रा की. गृहमंत्री ने भवन पहुंचकर मां वैष्णो देवी के दर्शन किए. बता दे गृहमंत्री एक आम नागरिक की तरह चेक पोस्ट पर खड़े देखें गए. हालांकि प्रोटोकॉल के तहत चेकपोस्ट कर्मियों ने बगैर जांच किए गृहमंत्री को निकाल दिया, लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा यात्रा में पूरी सादगी के साथ दिखाई दिए.

गृहमंत्री की यात्रा से बढ़ी चर्चा: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की यह यात्रा चुनावी वर्ष में विपक्ष की आंख में तिनके की तरह खटक रही है. यात्रा पर जाते ही दतिया की सियासत गरमाई हुई है. गृह मंत्री के साथ कार्यकर्ताओं का इतनी बड़ी संख्या में यात्रा पर जाना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पूरी यात्रा का मुख्य बिंदु यह है कि, चुनावी वर्ष में इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जाना और रास्ते में कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करना. अपने नेता के साथ यात्रा करने के बाद कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो जाता है.

मिलती-जुलती ये खबरें जरूर0पढ़ें...

विपक्ष की उड़ी नींद: रविवार को गृहमंत्री ने अपनी यात्रा दतिया स्टेशन से आरंभ की. जम्मू के कटरा में गृहमंत्री के ट्रेन से उतरने पर उत्साह में भरे हुए कार्यकर्ताओं ने नरोत्तम मिश्रा जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाए. पूरा कटरा स्टेशन नरोत्तम मिश्रा जिंदाबाद एवं भाजपा जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो गया. सुबह 7 बजे से गृहमंत्री ने पैदल ही कटरा से भवन तक का रास्ता तय किया. इस बीच जितने भी चेकपोस्ट मिले गृहमंत्री पूरे सादगी से चेक पोस्ट पर खड़े हुए दिखाई दिए. भवन से मां वैष्णो देवी के दर्शन बाद गृहमंत्री उड़नखटोले से कटरा के लिए रवाना हुए.

दतिया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कार्यकर्ताओं का हुजूम लेकर वैष्णो देवी यात्रा पर निकले हैं. यह यात्रा जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. जब गृहमंत्री कटरा स्टेशन पर उतरे कटरा स्टेशन भी नरोत्तम मिश्रा जिंदाबाद के नारों से गूंज गया. गृहमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही चढ़ाई करते हुए यात्रा की. गृहमंत्री ने भवन पहुंचकर मां वैष्णो देवी के दर्शन किए. बता दे गृहमंत्री एक आम नागरिक की तरह चेक पोस्ट पर खड़े देखें गए. हालांकि प्रोटोकॉल के तहत चेकपोस्ट कर्मियों ने बगैर जांच किए गृहमंत्री को निकाल दिया, लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा यात्रा में पूरी सादगी के साथ दिखाई दिए.

गृहमंत्री की यात्रा से बढ़ी चर्चा: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की यह यात्रा चुनावी वर्ष में विपक्ष की आंख में तिनके की तरह खटक रही है. यात्रा पर जाते ही दतिया की सियासत गरमाई हुई है. गृह मंत्री के साथ कार्यकर्ताओं का इतनी बड़ी संख्या में यात्रा पर जाना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पूरी यात्रा का मुख्य बिंदु यह है कि, चुनावी वर्ष में इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जाना और रास्ते में कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करना. अपने नेता के साथ यात्रा करने के बाद कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो जाता है.

मिलती-जुलती ये खबरें जरूर0पढ़ें...

विपक्ष की उड़ी नींद: रविवार को गृहमंत्री ने अपनी यात्रा दतिया स्टेशन से आरंभ की. जम्मू के कटरा में गृहमंत्री के ट्रेन से उतरने पर उत्साह में भरे हुए कार्यकर्ताओं ने नरोत्तम मिश्रा जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाए. पूरा कटरा स्टेशन नरोत्तम मिश्रा जिंदाबाद एवं भाजपा जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो गया. सुबह 7 बजे से गृहमंत्री ने पैदल ही कटरा से भवन तक का रास्ता तय किया. इस बीच जितने भी चेकपोस्ट मिले गृहमंत्री पूरे सादगी से चेक पोस्ट पर खड़े हुए दिखाई दिए. भवन से मां वैष्णो देवी के दर्शन बाद गृहमंत्री उड़नखटोले से कटरा के लिए रवाना हुए.

Last Updated : Mar 8, 2023, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.