ETV Bharat / state

कभी केतली, कभी ढोल.. जनता को खुश करने के लिए कुछ भी करेंगे MP गृहमंत्री मिश्रा

भले ही मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने में अभी कुछ महीने शेष हैं, पर प्रदेश सरकार के गृहमंत्री एवं भाजपा में कद्दावर नेता कहे जाने वाले प्रदेश की राजनीति के चाणक्य नरोत्तम मिश्रा अब पूरी तरह चुनावी मूड में नजर आ रहे हैं. फिलहाल कल चाय सर्व करने के बाद वे अब ढोल बजाकर जनता का दिल जीतने में लगे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 7:25 AM IST

दतिया। अब नरोत्तम मिश्रा का हाल पानी के रंग जैसा हो गया है, जिस रंग में मिला दो वहीं रंग बन जाता है. इसी प्रकार गृहमंत्री भी जिस समाज के बीच पहुंच रहे हैं, उसी के रंग-ढंग में घुल-मिल रहे हैं. बीते कल जब गृहमंत्री कैफे के उद्घाटन में पहुंचे तो चाय बांटने लगे इसके बाद जब वे गृहमंत्री आदिवासी समुदाय के बीच पहुंचे तो उनके पारंपरिक परिधान को पहनकर में ढोल बजाते नजर आए. इतना ही नहीं जब गृहमंत्री बसई में क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे तो हाथ में बल्ला थामकर चौके-छक्कों की बरसात करने लगे. गृहमंत्री के बदलते अंदाज से जहां विपक्ष पशोपेश की स्थिति में नजर आ रहा है, वहीं गृहमंत्री विपक्ष पर लगातार शब्द बाण चला रहे हैं.

  • जल, जंगल, जमीन की तरह पारंपरिक वाद्ययंत्रों से भी हमारे जनजातीय समाज का गहरा रिश्ता रहा है।

    दतिया में जनजातीय भाई-बहनों के बीच पहुंचकर ढोल वादन का आनंद लिया। pic.twitter.com/2frAT1GLza

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कभी ढोल, कभी बल्ला: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया में आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां आदिवासी समाज ने उनका पारंपरिक वेशभूषा में नाचते गाते हुए स्वागत किया. गृहमंत्री भी 'जैसा देश, वैसा भेष' की तरह ढोल बजाते हुए आदिवासी समाज के बीच थिरकते नजर आए. इसके बाद गृहमंत्री दतिया के बसई पहुंचे, जहां स्थानीय निवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. गृहमंत्री ने बसई में बॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया, और बल्ला थामकर जमकर चौके-छक्कों की बौछार की.

  • दतिया के ग्राम बसई में आयोजित हो रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश के कई शहरों की टीमें भाग ले रही हैं।

    आज आयोजन स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और वॉलीबॉल मैच का आनंद लिया। pic.twitter.com/pYhflF610M

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'चाय' से ज्यादा गरम केतली, MP गृह मंत्री बोले-आज नहीं तो कल जीतेंगे सबका दिल

वसुधैव कुटुंबकम् की भावना: शायराना अंदाज के लिए खास पहचान रखने वाले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने भाषणों की शुरुआत संघ गीत पथ का अंतिम लक्ष्य नहीं है सिंहासन चढ़ते जाना से की. गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का 'सबका साथ-सबका विकास' का नारा दोहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "हम तो 'बुद्धम शरणम गच्छामि' का सिद्धांत प्रतिपादित करने वाले लोग हैं, हम 'वसुधैव कुटुंबकम्' की भावना रखते हैं."

  • आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के संकल्पित प्रयासों से आज जनजातीय समाज भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है।

    इसी क्रम में आज दतिया में आदिवासी सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। pic.twitter.com/YLcxC4YVl4

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दतिया। अब नरोत्तम मिश्रा का हाल पानी के रंग जैसा हो गया है, जिस रंग में मिला दो वहीं रंग बन जाता है. इसी प्रकार गृहमंत्री भी जिस समाज के बीच पहुंच रहे हैं, उसी के रंग-ढंग में घुल-मिल रहे हैं. बीते कल जब गृहमंत्री कैफे के उद्घाटन में पहुंचे तो चाय बांटने लगे इसके बाद जब वे गृहमंत्री आदिवासी समुदाय के बीच पहुंचे तो उनके पारंपरिक परिधान को पहनकर में ढोल बजाते नजर आए. इतना ही नहीं जब गृहमंत्री बसई में क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे तो हाथ में बल्ला थामकर चौके-छक्कों की बरसात करने लगे. गृहमंत्री के बदलते अंदाज से जहां विपक्ष पशोपेश की स्थिति में नजर आ रहा है, वहीं गृहमंत्री विपक्ष पर लगातार शब्द बाण चला रहे हैं.

  • जल, जंगल, जमीन की तरह पारंपरिक वाद्ययंत्रों से भी हमारे जनजातीय समाज का गहरा रिश्ता रहा है।

    दतिया में जनजातीय भाई-बहनों के बीच पहुंचकर ढोल वादन का आनंद लिया। pic.twitter.com/2frAT1GLza

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कभी ढोल, कभी बल्ला: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया में आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां आदिवासी समाज ने उनका पारंपरिक वेशभूषा में नाचते गाते हुए स्वागत किया. गृहमंत्री भी 'जैसा देश, वैसा भेष' की तरह ढोल बजाते हुए आदिवासी समाज के बीच थिरकते नजर आए. इसके बाद गृहमंत्री दतिया के बसई पहुंचे, जहां स्थानीय निवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. गृहमंत्री ने बसई में बॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया, और बल्ला थामकर जमकर चौके-छक्कों की बौछार की.

  • दतिया के ग्राम बसई में आयोजित हो रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश के कई शहरों की टीमें भाग ले रही हैं।

    आज आयोजन स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और वॉलीबॉल मैच का आनंद लिया। pic.twitter.com/pYhflF610M

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'चाय' से ज्यादा गरम केतली, MP गृह मंत्री बोले-आज नहीं तो कल जीतेंगे सबका दिल

वसुधैव कुटुंबकम् की भावना: शायराना अंदाज के लिए खास पहचान रखने वाले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने भाषणों की शुरुआत संघ गीत पथ का अंतिम लक्ष्य नहीं है सिंहासन चढ़ते जाना से की. गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का 'सबका साथ-सबका विकास' का नारा दोहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "हम तो 'बुद्धम शरणम गच्छामि' का सिद्धांत प्रतिपादित करने वाले लोग हैं, हम 'वसुधैव कुटुंबकम्' की भावना रखते हैं."

  • आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के संकल्पित प्रयासों से आज जनजातीय समाज भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है।

    इसी क्रम में आज दतिया में आदिवासी सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। pic.twitter.com/YLcxC4YVl4

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Jan 16, 2023, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.