दतिया। अब नरोत्तम मिश्रा का हाल पानी के रंग जैसा हो गया है, जिस रंग में मिला दो वहीं रंग बन जाता है. इसी प्रकार गृहमंत्री भी जिस समाज के बीच पहुंच रहे हैं, उसी के रंग-ढंग में घुल-मिल रहे हैं. बीते कल जब गृहमंत्री कैफे के उद्घाटन में पहुंचे तो चाय बांटने लगे इसके बाद जब वे गृहमंत्री आदिवासी समुदाय के बीच पहुंचे तो उनके पारंपरिक परिधान को पहनकर में ढोल बजाते नजर आए. इतना ही नहीं जब गृहमंत्री बसई में क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे तो हाथ में बल्ला थामकर चौके-छक्कों की बरसात करने लगे. गृहमंत्री के बदलते अंदाज से जहां विपक्ष पशोपेश की स्थिति में नजर आ रहा है, वहीं गृहमंत्री विपक्ष पर लगातार शब्द बाण चला रहे हैं.
-
जल, जंगल, जमीन की तरह पारंपरिक वाद्ययंत्रों से भी हमारे जनजातीय समाज का गहरा रिश्ता रहा है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दतिया में जनजातीय भाई-बहनों के बीच पहुंचकर ढोल वादन का आनंद लिया। pic.twitter.com/2frAT1GLza
">जल, जंगल, जमीन की तरह पारंपरिक वाद्ययंत्रों से भी हमारे जनजातीय समाज का गहरा रिश्ता रहा है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 15, 2023
दतिया में जनजातीय भाई-बहनों के बीच पहुंचकर ढोल वादन का आनंद लिया। pic.twitter.com/2frAT1GLzaजल, जंगल, जमीन की तरह पारंपरिक वाद्ययंत्रों से भी हमारे जनजातीय समाज का गहरा रिश्ता रहा है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 15, 2023
दतिया में जनजातीय भाई-बहनों के बीच पहुंचकर ढोल वादन का आनंद लिया। pic.twitter.com/2frAT1GLza
कभी ढोल, कभी बल्ला: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया में आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां आदिवासी समाज ने उनका पारंपरिक वेशभूषा में नाचते गाते हुए स्वागत किया. गृहमंत्री भी 'जैसा देश, वैसा भेष' की तरह ढोल बजाते हुए आदिवासी समाज के बीच थिरकते नजर आए. इसके बाद गृहमंत्री दतिया के बसई पहुंचे, जहां स्थानीय निवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. गृहमंत्री ने बसई में बॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया, और बल्ला थामकर जमकर चौके-छक्कों की बौछार की.
-
दतिया के ग्राम बसई में आयोजित हो रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश के कई शहरों की टीमें भाग ले रही हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज आयोजन स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और वॉलीबॉल मैच का आनंद लिया। pic.twitter.com/pYhflF610M
">दतिया के ग्राम बसई में आयोजित हो रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश के कई शहरों की टीमें भाग ले रही हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 15, 2023
आज आयोजन स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और वॉलीबॉल मैच का आनंद लिया। pic.twitter.com/pYhflF610Mदतिया के ग्राम बसई में आयोजित हो रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश के कई शहरों की टीमें भाग ले रही हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 15, 2023
आज आयोजन स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और वॉलीबॉल मैच का आनंद लिया। pic.twitter.com/pYhflF610M
'चाय' से ज्यादा गरम केतली, MP गृह मंत्री बोले-आज नहीं तो कल जीतेंगे सबका दिल
वसुधैव कुटुंबकम् की भावना: शायराना अंदाज के लिए खास पहचान रखने वाले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने भाषणों की शुरुआत संघ गीत पथ का अंतिम लक्ष्य नहीं है सिंहासन चढ़ते जाना से की. गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का 'सबका साथ-सबका विकास' का नारा दोहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "हम तो 'बुद्धम शरणम गच्छामि' का सिद्धांत प्रतिपादित करने वाले लोग हैं, हम 'वसुधैव कुटुंबकम्' की भावना रखते हैं."
-
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के संकल्पित प्रयासों से आज जनजातीय समाज भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसी क्रम में आज दतिया में आदिवासी सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। pic.twitter.com/YLcxC4YVl4
">आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के संकल्पित प्रयासों से आज जनजातीय समाज भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 15, 2023
इसी क्रम में आज दतिया में आदिवासी सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। pic.twitter.com/YLcxC4YVl4आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के संकल्पित प्रयासों से आज जनजातीय समाज भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 15, 2023
इसी क्रम में आज दतिया में आदिवासी सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। pic.twitter.com/YLcxC4YVl4