भोपाल/दतिया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया के दौरे पर हैं. दो दिवसीय दौरे पर दतिया पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इसके साथ ही दतिया मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए उन्होंने मेडिकल कॉलेज में तैयारियों की समीक्षा की.
केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर चर्चा : गृह मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के डीन व सीएमएचओ से कोरोना के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. गृह मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के विषय में भी बातचीत की. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कोरोना से संबंधित आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं को भी देखा. इस मौके पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया है. कोरोना की जो पहले दो लहरें आई थीं. एक भ्रम वाली और एक भय वाली थी. उसमें हमारे मेडिकल कॉलेज में मध्यप्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को भी उपचार दिया था.
MP जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए ग्वालियर DRD और Bhopal AIIMS अधिकृत
दतिया में यूपी के भी मरीज आते हैं : गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सीमा दतिया से लगी हुई है. दतिया मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट भी लगा हुआ है, जोकि काफी अच्छी स्थिति में है. इसके अलावा आईसीयू के बेड तैयार हैं. इसके अलावा हमारे पास पर्याप्त संख्या में साधारण बेड भी हैं. बाकी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मेडिकल कॉलेज के डीन और सीएमएचओ से चर्चा की है. उन्होंने मां पीतांबरा से प्रार्थना की है कि चौथी लहर आए ही नहीं और यदि ऐसी कोई स्थिति बनती है तो दतिया मेडिकल कॉलेज इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.