ETV Bharat / state

दतिया के ओलावृष्टि प्रभावित किसानों के बीच पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कहा- घबराइए मत, सरकार आपके साथ खड़ी है - Madhya Pradesh News

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को दतिया के ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार उनके साथ खड़ी है.'

Datia News
ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 5:50 PM IST

दतिया। जिले में बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं. जिसके चलते किसान परेशान हैं. ऐसे में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उनको ढांढस बंधाया है. गृह मंत्री ने बुधवार को दतिया जिले में ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वे किसानों से मिले और कहा कि सरकार किसानों को कोई परेशानी नहीं महसूस होने देगी. जिनकी फसलें इस प्राकृतिक आपदा में नष्ट हुई हैं, उन सभी किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा. इससे पहले उन्होंने चैत्र नवरात्र के पहले दिन देवी पीतांबरा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

Datia News
गृह मंत्री ने ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा किया

इन इलाकों का किया दौराः गृह मंत्री ने ओला प्रभावित सनोरा, बरौदी, मडगवां और राजपुर क्षेत्र का दौरा किया. किसानों के बीच पहुंचकर उन्होंने हरसंभव मदद का वादा किया. मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम ने कहा, 'किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार उनके साथ खड़ी है.' गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वे स्वयं उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं, जहां फसलों को बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है.

Must Read:- डॉ. नरोत्तम मिश्रा से जुड़ी खबरें...

Datia News
डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया दौरा

32 हजार हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा देगी सरकारः गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार किसानों को 32 हजार हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा देगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों को बीमा राशि भी दिलवाएगी, जिससे किसानों के नुकसान की पूर्ति हो सके. ऐसे किसान जिनकी फसल का नुकसान हुआ है और उनके घर में बेटी की शादी है, उन्हें 50 हजार रुपए की राशि अलग से दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन पोर्टल को 3 दिन के लिए दोबारा चालू किया जाएगा.

दतिया। जिले में बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं. जिसके चलते किसान परेशान हैं. ऐसे में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उनको ढांढस बंधाया है. गृह मंत्री ने बुधवार को दतिया जिले में ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वे किसानों से मिले और कहा कि सरकार किसानों को कोई परेशानी नहीं महसूस होने देगी. जिनकी फसलें इस प्राकृतिक आपदा में नष्ट हुई हैं, उन सभी किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा. इससे पहले उन्होंने चैत्र नवरात्र के पहले दिन देवी पीतांबरा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

Datia News
गृह मंत्री ने ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा किया

इन इलाकों का किया दौराः गृह मंत्री ने ओला प्रभावित सनोरा, बरौदी, मडगवां और राजपुर क्षेत्र का दौरा किया. किसानों के बीच पहुंचकर उन्होंने हरसंभव मदद का वादा किया. मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम ने कहा, 'किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार उनके साथ खड़ी है.' गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वे स्वयं उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं, जहां फसलों को बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है.

Must Read:- डॉ. नरोत्तम मिश्रा से जुड़ी खबरें...

Datia News
डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया दौरा

32 हजार हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा देगी सरकारः गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार किसानों को 32 हजार हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा देगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों को बीमा राशि भी दिलवाएगी, जिससे किसानों के नुकसान की पूर्ति हो सके. ऐसे किसान जिनकी फसल का नुकसान हुआ है और उनके घर में बेटी की शादी है, उन्हें 50 हजार रुपए की राशि अलग से दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन पोर्टल को 3 दिन के लिए दोबारा चालू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.