दतिया। जिले में बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गई हैं. जिसके चलते किसान परेशान हैं. ऐसे में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उनको ढांढस बंधाया है. गृह मंत्री ने बुधवार को दतिया जिले में ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वे किसानों से मिले और कहा कि सरकार किसानों को कोई परेशानी नहीं महसूस होने देगी. जिनकी फसलें इस प्राकृतिक आपदा में नष्ट हुई हैं, उन सभी किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा. इससे पहले उन्होंने चैत्र नवरात्र के पहले दिन देवी पीतांबरा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.
इन इलाकों का किया दौराः गृह मंत्री ने ओला प्रभावित सनोरा, बरौदी, मडगवां और राजपुर क्षेत्र का दौरा किया. किसानों के बीच पहुंचकर उन्होंने हरसंभव मदद का वादा किया. मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम ने कहा, 'किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार उनके साथ खड़ी है.' गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वे स्वयं उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं, जहां फसलों को बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान पहुंचा है.
Must Read:- डॉ. नरोत्तम मिश्रा से जुड़ी खबरें... |
32 हजार हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा देगी सरकारः गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार किसानों को 32 हजार हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा देगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों को बीमा राशि भी दिलवाएगी, जिससे किसानों के नुकसान की पूर्ति हो सके. ऐसे किसान जिनकी फसल का नुकसान हुआ है और उनके घर में बेटी की शादी है, उन्हें 50 हजार रुपए की राशि अलग से दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन पोर्टल को 3 दिन के लिए दोबारा चालू किया जाएगा.