दतिया। दतिया के थरेट थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दिगुवां में एक महिला की गला रेतकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. महिला की हत्या किसने और क्यों की, यह अभी उजागर नहीं है. मृत महिला सुरजा बाई का पति रामप्रकाश घर से नदारद है. इसलिए पुलिस पति पर संदेह कर रही है.
MP Narsinghpur रेलवे ट्रैक पर मिला घर से गुम युवती का शव, हत्या की आशंका, ग्रामीणों में भारी रोष
पति को तलाश रही है पुलिस : पुलिस महिला के पति की तलाश कर रही है. शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सेंवढ़ा सामुदायिक केंद्र में भेज दिया है. इस मामले में SDOP सेंवढ़ा दीपक नायक का कहना है कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई है. महिला सुरजा बाई पत्नी रामप्रकाश कुशवाहा की हत्या हुई है. महिला का पति घर से नदारद है, जिसकी तलाश की जा रही है. जब तक पति सामने नहीं आएगा, तब तक कुछ स्पष्ट कह पाना नामुमकिन है. MP Datia crime news, Woman murdered, Husband absconding, Police engaged search