ETV Bharat / state

MP Datia News महिला की धारदार हथियार से हत्या, वारदात के बाद पति फरार, पुलिस तलाश में जुटी - पुलिस तलाश में जुटी

दतिया के ग्राम दिगुवां के एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. वारदात के बाद मृतका का पति फरार है. इसलिए पुलिस को शक है कि हत्या उसी ने की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर साक्ष्य जमा किए हैं. पुलिस महिला के पति को तलाश रही है. उसके मिलने के बाद ही सारी तस्वीर साफ होगी. MP Datia crime news, Woman murdered, Husband absconding, Police engaged search

MP Datia crime news  Woman murdered
महिला की धारदार हथियार से हत्या, वारदात के बाद पति फरार
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 4:33 PM IST

दतिया। दतिया के थरेट थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दिगुवां में एक महिला की गला रेतकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. महिला की हत्या किसने और क्यों की, यह अभी उजागर नहीं है. मृत महिला सुरजा बाई का पति रामप्रकाश घर से नदारद है. इसलिए पुलिस पति पर संदेह कर रही है.

MP Narsinghpur रेलवे ट्रैक पर मिला घर से गुम युवती का शव, हत्या की आशंका, ग्रामीणों में भारी रोष

पति को तलाश रही है पुलिस : पुलिस महिला के पति की तलाश कर रही है. शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सेंवढ़ा सामुदायिक केंद्र में भेज दिया है. इस मामले में SDOP सेंवढ़ा दीपक नायक का कहना है कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई है. महिला सुरजा बाई पत्नी रामप्रकाश कुशवाहा की हत्या हुई है. महिला का पति घर से नदारद है, जिसकी तलाश की जा रही है. जब तक पति सामने नहीं आएगा, तब तक कुछ स्पष्ट कह पाना नामुमकिन है. MP Datia crime news, Woman murdered, Husband absconding, Police engaged search

दतिया। दतिया के थरेट थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दिगुवां में एक महिला की गला रेतकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. महिला की हत्या किसने और क्यों की, यह अभी उजागर नहीं है. मृत महिला सुरजा बाई का पति रामप्रकाश घर से नदारद है. इसलिए पुलिस पति पर संदेह कर रही है.

MP Narsinghpur रेलवे ट्रैक पर मिला घर से गुम युवती का शव, हत्या की आशंका, ग्रामीणों में भारी रोष

पति को तलाश रही है पुलिस : पुलिस महिला के पति की तलाश कर रही है. शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सेंवढ़ा सामुदायिक केंद्र में भेज दिया है. इस मामले में SDOP सेंवढ़ा दीपक नायक का कहना है कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई है. महिला सुरजा बाई पत्नी रामप्रकाश कुशवाहा की हत्या हुई है. महिला का पति घर से नदारद है, जिसकी तलाश की जा रही है. जब तक पति सामने नहीं आएगा, तब तक कुछ स्पष्ट कह पाना नामुमकिन है. MP Datia crime news, Woman murdered, Husband absconding, Police engaged search

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.