ETV Bharat / state

MP Datia : बांस शिल्प विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनने के बाद दतिया पहुंचे पिरोनिया

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 12:44 PM IST

भांडेर के पूर्व विधायक और बांस एवं बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद दतिया पहुंचे घनश्याम पिरोनिया ने सर्वप्रथम मां पीतांबरा मंदिर पहुंचकर माई के दर्शन किए. भगवान बनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया. इसके बाद पिरोनिया उनाव बालाजी के लिए रवाना हुए जहां उनाव एवं भांडेर के मार्ग पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. पिरोनिया ने पार्टी एवं मुख्यमंत्री तथा कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया.

chairman of Baans Craft Development Board
बांस शिल्प विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनने के बाद दतिया पहुंचे पिरोनिया

दतिया। पिरोनिया हाल ही में मध्यप्रदेश शासन द्वारा बास व बांस शिल्प विकास बोर्ड के चेयरमैन बनाये गए हैं. पिरोनिया का भगवान भास्कर की नगरी उनाव में स्वागत किया गया. कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री पिरोनिया के स्वागत में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. लोगों ने फूलमालाएं पहनाईं. स्वागत समारोह में शामिल उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए पिरोनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की चिंता कर उन्हें उचित मंच देने का कार्य करने वाली पार्टी है. कार्यकर्ताओ से मेरा अनुरोध है कि वे पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते सदैव संगठन के हित मे कार्य करते रहें.

बांस का महत्व बताया : उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में जन्म से लेकर मरण तक बांस शिल्प से हमारा गहरा नाता है. जन्म के समय बांस के सूप में हम बच्चों को सुलाने का कार्य करते हैं. शादी के मंडपों को भी हरे बांस से सजाया जाता है. जन्म पूर्ण होने के बाद अंतिम यात्रा का विमान भी बांस से बनाया जाता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. बांस की भांति पार्टी के संगठन को बढ़ाने का काम हम सब कार्यकर्ताओं को करना है. जिससे इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी का कमल पुनः खिल सके.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये नेता रहे उपस्थित : इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भज्जू राय ने पिरोनिया का स्वागत किया. मुख्य रूप से सरपंच दिनेश शर्मा, महामंत्री सुलतान सिंह परिहार, रामनिवास शर्मा जलज,अशोक दांगी,राधाकृष्ण दुबे, सुनील पंडा,बृजेन्द्र उपाध्याय, जग्गन सरपंच, रिंकू यादव, पवन यादव,विकास वर्मा, सीपी श्रीवास्तव,दमयंती खरक्या, प्रमोद सोनी,उमेश श्रीवस्राव ,राघव गुर्जर लालाराम पाल ,रामकुमार शर्मा, अतेंद्र गुर्जर ,श्याम बड़ेरिया, रविंद्र राधाकृष्ण दुबे ,बृजेंद्र उपाध्याय, सुनील बड़ेरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील पंडा,दिनेश शुक्ला, जयनारायण पंडा ,सुलतान परिहार, भ ज्जू परिहार ,विकास वर्मा ,प्रकाश चाचा ,दिनेश शर्मा ,हिमांशु उपाध्याय, रविंद्र कुशवाहा, प्रियंक पुरोहित ,बंटी कमरिया, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

दतिया। पिरोनिया हाल ही में मध्यप्रदेश शासन द्वारा बास व बांस शिल्प विकास बोर्ड के चेयरमैन बनाये गए हैं. पिरोनिया का भगवान भास्कर की नगरी उनाव में स्वागत किया गया. कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री पिरोनिया के स्वागत में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. लोगों ने फूलमालाएं पहनाईं. स्वागत समारोह में शामिल उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए पिरोनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की चिंता कर उन्हें उचित मंच देने का कार्य करने वाली पार्टी है. कार्यकर्ताओ से मेरा अनुरोध है कि वे पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते सदैव संगठन के हित मे कार्य करते रहें.

बांस का महत्व बताया : उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में जन्म से लेकर मरण तक बांस शिल्प से हमारा गहरा नाता है. जन्म के समय बांस के सूप में हम बच्चों को सुलाने का कार्य करते हैं. शादी के मंडपों को भी हरे बांस से सजाया जाता है. जन्म पूर्ण होने के बाद अंतिम यात्रा का विमान भी बांस से बनाया जाता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. बांस की भांति पार्टी के संगठन को बढ़ाने का काम हम सब कार्यकर्ताओं को करना है. जिससे इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी का कमल पुनः खिल सके.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये नेता रहे उपस्थित : इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भज्जू राय ने पिरोनिया का स्वागत किया. मुख्य रूप से सरपंच दिनेश शर्मा, महामंत्री सुलतान सिंह परिहार, रामनिवास शर्मा जलज,अशोक दांगी,राधाकृष्ण दुबे, सुनील पंडा,बृजेन्द्र उपाध्याय, जग्गन सरपंच, रिंकू यादव, पवन यादव,विकास वर्मा, सीपी श्रीवास्तव,दमयंती खरक्या, प्रमोद सोनी,उमेश श्रीवस्राव ,राघव गुर्जर लालाराम पाल ,रामकुमार शर्मा, अतेंद्र गुर्जर ,श्याम बड़ेरिया, रविंद्र राधाकृष्ण दुबे ,बृजेंद्र उपाध्याय, सुनील बड़ेरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील पंडा,दिनेश शुक्ला, जयनारायण पंडा ,सुलतान परिहार, भ ज्जू परिहार ,विकास वर्मा ,प्रकाश चाचा ,दिनेश शर्मा ,हिमांशु उपाध्याय, रविंद्र कुशवाहा, प्रियंक पुरोहित ,बंटी कमरिया, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.