ETV Bharat / bharat

दुनिया के 2% बेस्ट साइंटिस्ट्स लिस्ट में सागर यूनिवर्सिटी के 5 प्रोफेसर, 1 लेडी साइंटिस्ट का जलवा - Sagar University Top Scientists

मध्य प्रदेश के सागर जिले की डॉ हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सागर विश्वविद्यालय के पांच प्रोफेसर को विश्व के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की 2024 की सूची में शामिल किया गया है. इस कामयाबी से सागर यूनिवर्सिटी ने अपना नाम पूरे देश में रोशन किया है.

SAGAR UNIVERSITY TOP SCIENTISTS
विश्व के 2% सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची जारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 10:37 AM IST

Updated : Sep 25, 2024, 12:42 PM IST

सागर: डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के 5 प्रोफेसर को विश्व के सर्वश्रेष्ठ 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की 2024 की सूची में शामिल किया गया है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका और एल्सिवियर पब्लिशर्स ने 16 सितंबर 2024 को 2 प्रतिशत श्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची जारी की. जिसमें यूनिवर्सिटी के 5 प्रोफेसर शामिल हैं. सूची में फार्मेसी के रिटायर प्रो. एसपी व्यास, प्रो. संजय कुमार जैन, माइक्रोबायोलोजी के हैड प्रो. नवीन कानगो, कैमेस्ट्री के हैड प्रो. एपी मिश्रा और क्रिमिनोलॉजी एवं फोरेंसिंक साइंस विभाग की डॉ. वंदना विनायक शामिल हैं. ये सूची विज्ञान के 22 क्षेत्रों और 174 उपक्षेत्रों से संबंधित वैज्ञानिकों के डाटाबेस एवं एल्सिवियर प्रकाशन और स्कोपस के विश्व स्तर के साइटेशन डेटाबेस के कम्पोजिट स्कोर के आधार पर तैयार की जाती है.

प्रो एसपी व्यास

यूनिवर्सिटी के फार्मेसी डिपार्टमेंट के रिटायर प्रोफेसर सुरेश व्यास को लगातार पांचवें साल सूची में जगह मिली है. उन्होंने लाइपोसोम बायोटेक्नोलॉजी, ओरल वक्सीनशन, टारगेटेड टीबी थैरेपी, नावेल ड्रग डिलेवरी पर शोध किया है. जो 400 रिसर्च पेपर के रूप में प्रकाशित हो चुके हैं और 20 हजार से अधिक बार विभिन्न स्तरों पर चर्चा में रहे है.

SAGAR 5 PROFESSOR BEST SCIENTIST
प्रो एसपी व्यास (ETV Bharat)

प्रो संजय जैन

सागर यूनिवर्सिटी के फार्मेसी डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर और डायरेक्टर प्रो. संजय के जैन को रिसर्च के क्षेत्र में चौथी बार सूची में जगह मिली है. उन्होंने बड़ी आंत और मस्तिष्क की बीमारियों के लिए टारगेटेड ड्रग का विकास किया है. प्रो. संजय जैन को 2018 में राष्ट्रपति विजिटर अवार्ड से सम्मानित कर चुके है. प्रो. संजय जैन 200 से अधिक रिसर्च पेपर प्रकाशित हैं. जो 15 हजार बार चर्चा में आए हैं. एक राष्ट्रीय और 3 अंतराष्ट्रीय पेटेंट हासिल कर चुके हैं.

WORLD BEST SCIENTISTS 2024 LIST
प्रो संजय जैन (ETV Bharat)

प्रो नवीन कानूनगो

प्रो. नवीन कानगो लगातार तीसरी बार सूची में शामिल हुए हैं. माइक्रोबायोलोजी के हैड और अकादमिक अफेयर्स के निदेशक प्रो कानगो की रिसर्च माइक्रोबियान एन्जाइम्स का स्वास्थ्यवर्धक प्री-बायोटिक, बायो-एथेनोल, मुर्गी के पंखों के अपघटन और बहुउपयोगी नैनोपार्टिकल्स बनाने पर आधारित है. इनके 80 रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं.

SAGAR UNIVERSITY TOP SCIENTISTS
प्रो नवीन कानूनगो (ETV Bharat)

प्रो एपी मिश्रा

यूनिवर्सिटी के कैमेस्ट्री डिपार्टमेंट के हैड प्रोफेसर एपी मिश्रा ने सिंथेटिक और संरचनात्मक अकार्बनिक रसायन विज्ञान, समन्वय रसायन विज्ञान, जैव अकार्बनिक, नैनो सामग्री, अल्ट्रासोनिक्स में विशेष कार्य किया है. इनके 60 रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं.

SAGAR 5 PROFESSOR BEST SCIENTIST
प्रोफेसर एपी मिश्रा (ETV Bharat)

डॉ वंदना विनायक

डॉ. वंदना विनायक क्रिमिनोलॉजी एवं फोरेंसिंक साइंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. उनकी रिसर्च डायटम्स और माइक्रोअलगी से जैव ईधन एवं पिगमेंट्स उत्पादन की नैनोटेक्नोलाजी पर केंद्रित है. इनके 76 रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं. जिनकी चर्चा 1900 से अधिक बार हुई है. इन्हें 6 पेटेंट हासिल है.

SAGAR UNIVERSITY TOP SCIENTISTS
डॉ वंदना विनायक (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

एमपी की इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से सीखें दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली चौथी भाषा

फार्मेसी रिसर्च ने फिर बढ़ाई सागर यूनिवर्सिटी की शान, एडुरैंक में देश के टाॅप टेन संस्थानों में शामिल

सागर यूनिवर्सिटी की कुलपति ने दी बधाई

यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता का कहना है कि 'यूनिवर्सटी के प्रोफेसर रिसर्च के क्षेत्र में लगातार वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं. हर साल हमारे प्रोफेसर विश्व के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में स्थान हासिल कर रहे हैं और उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉ सर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय का मान बढ़ रहा है और कई विदेशी शोध संस्थान हमारे साथ जुड़कर शोध का प्रस्ताव रख रहे हैं. सूची में स्थान पाने वाले प्रोफेसर को बहुत शुभकामनाएं और बधाई.'

सागर: डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के 5 प्रोफेसर को विश्व के सर्वश्रेष्ठ 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की 2024 की सूची में शामिल किया गया है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका और एल्सिवियर पब्लिशर्स ने 16 सितंबर 2024 को 2 प्रतिशत श्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची जारी की. जिसमें यूनिवर्सिटी के 5 प्रोफेसर शामिल हैं. सूची में फार्मेसी के रिटायर प्रो. एसपी व्यास, प्रो. संजय कुमार जैन, माइक्रोबायोलोजी के हैड प्रो. नवीन कानगो, कैमेस्ट्री के हैड प्रो. एपी मिश्रा और क्रिमिनोलॉजी एवं फोरेंसिंक साइंस विभाग की डॉ. वंदना विनायक शामिल हैं. ये सूची विज्ञान के 22 क्षेत्रों और 174 उपक्षेत्रों से संबंधित वैज्ञानिकों के डाटाबेस एवं एल्सिवियर प्रकाशन और स्कोपस के विश्व स्तर के साइटेशन डेटाबेस के कम्पोजिट स्कोर के आधार पर तैयार की जाती है.

प्रो एसपी व्यास

यूनिवर्सिटी के फार्मेसी डिपार्टमेंट के रिटायर प्रोफेसर सुरेश व्यास को लगातार पांचवें साल सूची में जगह मिली है. उन्होंने लाइपोसोम बायोटेक्नोलॉजी, ओरल वक्सीनशन, टारगेटेड टीबी थैरेपी, नावेल ड्रग डिलेवरी पर शोध किया है. जो 400 रिसर्च पेपर के रूप में प्रकाशित हो चुके हैं और 20 हजार से अधिक बार विभिन्न स्तरों पर चर्चा में रहे है.

SAGAR 5 PROFESSOR BEST SCIENTIST
प्रो एसपी व्यास (ETV Bharat)

प्रो संजय जैन

सागर यूनिवर्सिटी के फार्मेसी डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर और डायरेक्टर प्रो. संजय के जैन को रिसर्च के क्षेत्र में चौथी बार सूची में जगह मिली है. उन्होंने बड़ी आंत और मस्तिष्क की बीमारियों के लिए टारगेटेड ड्रग का विकास किया है. प्रो. संजय जैन को 2018 में राष्ट्रपति विजिटर अवार्ड से सम्मानित कर चुके है. प्रो. संजय जैन 200 से अधिक रिसर्च पेपर प्रकाशित हैं. जो 15 हजार बार चर्चा में आए हैं. एक राष्ट्रीय और 3 अंतराष्ट्रीय पेटेंट हासिल कर चुके हैं.

WORLD BEST SCIENTISTS 2024 LIST
प्रो संजय जैन (ETV Bharat)

प्रो नवीन कानूनगो

प्रो. नवीन कानगो लगातार तीसरी बार सूची में शामिल हुए हैं. माइक्रोबायोलोजी के हैड और अकादमिक अफेयर्स के निदेशक प्रो कानगो की रिसर्च माइक्रोबियान एन्जाइम्स का स्वास्थ्यवर्धक प्री-बायोटिक, बायो-एथेनोल, मुर्गी के पंखों के अपघटन और बहुउपयोगी नैनोपार्टिकल्स बनाने पर आधारित है. इनके 80 रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं.

SAGAR UNIVERSITY TOP SCIENTISTS
प्रो नवीन कानूनगो (ETV Bharat)

प्रो एपी मिश्रा

यूनिवर्सिटी के कैमेस्ट्री डिपार्टमेंट के हैड प्रोफेसर एपी मिश्रा ने सिंथेटिक और संरचनात्मक अकार्बनिक रसायन विज्ञान, समन्वय रसायन विज्ञान, जैव अकार्बनिक, नैनो सामग्री, अल्ट्रासोनिक्स में विशेष कार्य किया है. इनके 60 रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं.

SAGAR 5 PROFESSOR BEST SCIENTIST
प्रोफेसर एपी मिश्रा (ETV Bharat)

डॉ वंदना विनायक

डॉ. वंदना विनायक क्रिमिनोलॉजी एवं फोरेंसिंक साइंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. उनकी रिसर्च डायटम्स और माइक्रोअलगी से जैव ईधन एवं पिगमेंट्स उत्पादन की नैनोटेक्नोलाजी पर केंद्रित है. इनके 76 रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं. जिनकी चर्चा 1900 से अधिक बार हुई है. इन्हें 6 पेटेंट हासिल है.

SAGAR UNIVERSITY TOP SCIENTISTS
डॉ वंदना विनायक (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

एमपी की इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से सीखें दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली चौथी भाषा

फार्मेसी रिसर्च ने फिर बढ़ाई सागर यूनिवर्सिटी की शान, एडुरैंक में देश के टाॅप टेन संस्थानों में शामिल

सागर यूनिवर्सिटी की कुलपति ने दी बधाई

यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता का कहना है कि 'यूनिवर्सटी के प्रोफेसर रिसर्च के क्षेत्र में लगातार वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं. हर साल हमारे प्रोफेसर विश्व के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में स्थान हासिल कर रहे हैं और उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉ सर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय का मान बढ़ रहा है और कई विदेशी शोध संस्थान हमारे साथ जुड़कर शोध का प्रस्ताव रख रहे हैं. सूची में स्थान पाने वाले प्रोफेसर को बहुत शुभकामनाएं और बधाई.'

Last Updated : Sep 25, 2024, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.