दतिया। बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री डॉ गोविंद सिंह दतिया पहुंचे. दतिया पहुंचकर प्रभारी मंत्री भांडेर के सालोन भिटारी गांव में आयोजित किसान ऋण माफी शिविर में शामिल हुए. जहां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ऋण माफी कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने भांडेर जनपद और सेवडा जनपद के करीब दो हजार किसानों का 50 हजार से लेकर एक लाख तक के कृषि ऋण माफ किए.
प्रभारी मंत्री ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भांडेर जनपद एवं सेवडा जनपद के 2 हजार 186 किसानों कृषि ऋण माफ किए. जिनमें से चयनित कुछ लोगों को प्रदेश के सहकारिता मंत्री व दतिया जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह द्वारा मौके पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए. साथ ही कुछ लोगों को बाद में बैंक के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा उनके निवास पर ऋण माफी प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने के निर्देश दिए.
कार्यक्रम में किसानों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने भाजपा द्वारा कांग्रेस के किसानों की कर्ज माफी के वादे को झूठा बताने पर शिवराज पर तंज कसा और कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव जीतने के लिए जनता की कमाई का खजाना लूटा दिया है.