दतिया। जिले में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है, जिससे दतिया जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है. प्रशासन के बाजार खोलने के आदेश से लोगों ने राहत की सांस ली है, साथ ही खरीददारी करने बाजारों में पहुंचे. वहीं व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे.
राज्य सरकार ने हर जिले को कैटेगरी वाइज खोलने का निर्णय लिया है, जिसमें हर जोन को अलग-अलग तरह से खोलने की गाइडलाइन बनाइ गई है. जिसमें ग्रीन जोन में शामिल दतिया जिले को भी 40 दिन बाद प्रशासन ने सुबह 7 बजे से 2 बजे तक खोलने की छूट दी है. वहीं बाजार खुलते ही दुकानदारों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है.
स्थानीय नागरिक अरविंद कुशवाह ने बताया कि वो अपनी पत्नी लक्ष्मी कुशवाह को साड़ी की दुकान पर लेकर गए और साड़ी दिलवाई, जिससे वो काफी खुश दिखाई दी. दोनों पति-पत्नी ने कहा कि हमारा शहर ग्रीन जोन में है, हम लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर खरीदारी करने आए है. साथ ही उन्होंने प्रशासन का धन्यवाद किया.