दतिया। जिले के भांडेर में प्रशासन की लापरवाही से गेंहू खरीदी केंद्रों पर तुलाई नहीं हो रही है. यहां बारदान की कमी के चलते किसानों को यह परेशानी हो रही है. किसान कई दिनों से केंद्रों पर भूखा प्यासा आ रहा है. ना किसानों के लिए पानी पीने की व्यवस्था है और ना ही धूप से बचने की व्यवस्था है इतनी तेज धूप में किसान अपने गेहूं की फसल को 5 दिन से रखा कर बैठा है.
बारदान खत्म किसान परेशान
किसानों का कहना कि मध्य प्रदेश शासन ने बारदान के लिए आर्डर क्यों नहीं किया. इसमें कलेक्टर बड़ी लापरवाही है. पिपराकला केंद्र पर प्रतिदिन बारदान खत्म हो रहा है. बारदाना खत्म होने से किसान को बहुत समस्या हो रही है.
गेहूं खरीदी केंद्र पर खाद्य विभाग की कार्रवाई, 1,600 बोरी गेहूं जब्त
10-10 दिनो में किसान घर जा पा रहा है. रोड़ के चारों तरफ ट्रैक्टरों की लम्बी लम्बी लाइने लगी है. हालत यह कि केंद्रों पर 100 से ज्यादा ट्रैक्टर खड़े हुए हैं. किसानों का कहना है कि हमारी फसल की तुलाई कब होगी. नहीं या फिर किसान को उसके खुद के हाल पर यू ही परेशान होने के लिए छोड़ दिया जाएगा.