दतिया। कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में अब प्रदेश सरकार ने कुछ क्षेत्रों में रियायत देना शुरु कर दिया है. जिसमें प्रदेश को तीन जोन में विभाजित किया गया है. वहीं प्रदेश सरकार ने ग्रीन जोन में स्थित शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. इसके बावजूद ग्रीन जोन में शामिल दतिया जिले में शराब माफियाओं द्वारा शराब की दुकानों को नहीं खोला जा रहा है.
इस संबंध में प्रदेश सरकार ने शराब ठेकेदारों को आश्वासन दिया है और कहा है कि जो भी समस्या आ रही हो उसका निपटारा किया जाएगा. जिसके बाद शराब ठेकेदारों के बीच आ रही समस्या में सहमति होने के बाद ही शराब ठेकेदारों ने शराब की दुकानों को खोला है.
जिले में शराब ठेकेदारों का कहना है हम प्रशासन के आदेशों का पूरी तरह से पालन करते हुए दुकानों का संचालन कर रहे हैं. आगे भी ये संचालन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा टैक्स ज्यादा लगाने के कारण शराब ठेकेदारों ने दुकान नहीं खोलने का निर्णय लिया था, लेकिन जैसे ही सरकार और शराब एसोसिएशन ठेकेदारों के बीच सहमति हुई, उसके बाद दुकानों का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इतने दिनों तक बंद रही दुकानों से शराब ठेकेदारों को काफी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई हो पाना मुश्किल है.