दतिया। आबकारी विभाग अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई 1,20,000 कीमत की अवैध शराब जब्त की. लहान को मौके से नष्ट किया .तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है.
1 लाख 20 हजार शराब जब्त
लाॅकडाउन अवधि में कच्ची शराब की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.वही शराब माफिया बार बार अवैध शराब बनाने और बेचने से बाज नही आ रहे हैं. कलेक्टर दतिया संजय कुमार के निर्देशों के तहत निधि जैन जिला आबकारी अधिकारी दतिया के निर्देशन में गांव कटीली और नौनेर कंजर डेरा पर दबिश के दौरान कुल 127.8 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और लगभग 2000 कि.ग्रा. लाहन , 04 प्लास्टिक की केन, 01 मशीन जब्त की.
आबकारी एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला
आबकारी अधिनियम की धारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.