दतिया। जिला पुलिस ने बीते रविवार को तीन हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबित आरोपी पर अवैध वसूली, जान से मारने की धमकी देने संबंधी कई मामले दर्ज हैं.
- पत्रकारिता के नाम पर अवैध वसूली करता था बदमाश
गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ कुछ महीने पहले अहिरवार निवासी विनोद कुमार नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी प्रसन्न उर्फ चुलचुल दूरबार निवासी भाण्डेर पत्रकारिता के नाम पर अवैध वसूली करता है. शिकायत में यह भी कहा गया कि आरोपी पैसा न देने पर गाली गलोच करता है और जान से मारने की धमकी भी देता है.
फेसबुक पर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया रेप, बनाया वीडियो
- पुलिस से भागता रहा आरोपी
पुलिस ने बदमाश की शिकायत मिलने पर कई बार उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन हर बार वह पुलिस की नजरों से बचता रहा. जिसके बाद जिला न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था. पुलिस ने बताया कि 46 वर्षीय आरोपी प्रसन्न उर्फ चुलबुल दूरबार बजरिया मोहल्ला भाण्डेर थाना भाण्डेर का निवासी है. वह खुद को रतनगढ के एक न्यूज चैनल का चीफ एडिटर और पत्रकार बताता था.