दतिया। एक ओर कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से दो गज की दूरी रखने और लोगों से नियमों का पालन करने की आपील कर रहे है, वहीं दूसरी ओर उनके ही नेता निमयों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया दौरे के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ आम जनता के बीच पहुंचते हैं. जहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही लोग मास्क पहने थे.
स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अपने गृह जिले दतिया में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान निकाल रहे थे, इस दौरान न तो किसी ने नियमों का पालन किया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. यही नहीं लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर आम जनता का चलान काटने वाली पुलिस भी इस दौरान मौन रही और नरोत्तम मिश्रा के साथ कार्यक्रम में शामिल रही. इससे पहले भी नरोत्तम मिश्रा ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई थी.
वहीं दूसरी ओर जिले के डिप्टी कलेक्टर अनुराग निगवाल, SDM अशोक चौहान, तहसीलदार नितेश भार्गव, नायब तहसीलदार राधाबल्लभ धाकड़, SDO PWD योगेंद्र यादव, आयुषी सचान, अरविंद उपाध्याय द्वारा चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें 4 हजार 700 चालान काटे गए. ये कार्रवाई किला चौक से टाऊन हाल, राजघाट चौराहा, दारूगरकी सहित शहर के मुख्य मार्ग पर बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे गए हैं.