दतिया। अपने दो दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया अपने राजघाट कॉलोनी आवास पर आज के दिन मनाई जाने वाली संत रविदास जयंती को कार्यकर्ता व वरिष्ठ भाजपा नेताओं के बीच मनाया.
जहां उन्होंने संत रविदास महाराज की फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते हुए उन्हें याद किया. साथ ही उनके बताए हुए सदमार्गों पर चलने का आह्वान किया. इसके बाद उन्होंने दतिया विधानसभा क्षेत्र से आई हुई जनता की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. जिसके बाद वह विश्व विख्यात मां पीतांबरा माई पीठ पर पहुंचे और दर्शन लाभ लिया.
इस दौरान पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम बुंदेला व पूर्व भाजपा विधायक भांडेर आसाराम अहिरवार सहित तमाम सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.