दतिया। दतिया गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे और शनि मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया. कोरोना पॉजीटिव मरीजों से कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मरीजों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए.
![dr. narottam mishra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-datia-02-greh-mantri-ne-tenkar-kiye-bitrit-marijo-ka-jana-halchal-rashan-vitran-kiya-dry-mp10006_01052021123607_0105f_1619852767_670.jpg)
जरुरतमंद परिवारों को दी खाद्यान्न सामाग्री
दतिया तो वहीं गृह मंत्री कोरोना कर्फ्यू के बीच वार्ड क्रमांक एक और तीन में पहुंचे. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जरुरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सामग्री दी. जरुरतमंदों को नमक, मिर्च, तेल, गेहूं, चावल, दाल इत्यादि खाद्यान्न सामग्री के पैकेट भी बांटे.
गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर याचिका खारिज
कोविड बार्ड का किया निरीक्षण
गृह मंत्री ने जिला अस्पताल पहुंच कर कोविड बार्ड का निरीक्षण किया और कोरोना मरीजों से पूछा कोई परेशानी तो नहीं. निरीक्षण के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि धीरे धीरे कोरोना पर नियंत्रण हो रहा है अब रिकवरी रेट बढ़ी है. प्रदेश में शनिवार को करीब 13 हजार मरीज भर्ती हुए जबकि 14 हजार से ज्यादा ठीक हुए हैं.