ETV Bharat / state

दतिया पहुंचे गृह मंत्री, बालिका छात्रावास का किया भूमिपूजन - पीतांबरा मंदिर

शनिवार को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने पीतांबरा मंदिर में दर्शन किए. साथ ही शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 3 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बालिका छात्रावास का भूमिपूजन किया.

Home Minister Dr Narottam Mishra
दतिया पहुंचे गृह मंत्री
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:48 PM IST

दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को जिले के पीतांबरा मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद वे स्थानीय बग्गी खाने में प्रांगण कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके अलावा उन्होंने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 3 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बालिका छात्रावास का भूमिपूजन किया.

Home Minister Dr Narottam Mishra
पीतांबरा मंदिर में दर्शन

इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एंटी माफिया अभियान शुरू किया है. जिसके तहत प्रदेश भर में लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

किसी भी गरीब-निर्दोश को नहीं किया जाएगा परेशान

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 3 करोड़ 86 लाख की लागत से बनने वाले 100 सीटर बालिका छात्रावास के भूमि-पूजन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की है. जिसके बेहतर परिणाम मिल रहे है. अभियान के तहत भू-माफिया, ड्रग माफिया, मिलावट खोरों के खिलाफ, चिटफंड कंपनियां चलाने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की गई है, जिससे जन सामान्य में राज्य शासन के प्रति और अधिक विश्वास बढ़ा है.

Minister Dr. Narottam Mishra
बालिका छात्रावास का भूमिपूजन

गृह मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में गलत काम करने वालों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि दतिया शांति का टापू रहा है. गरीब और असहाय पर अत्याचार करने वालों को प्रदेश में कहीं भी स्थान नहीं मिलेगा.

दतिया में जो अतिक्रमण हटाओ अभियान को शुरू किया गया है, वह सतत जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सड़क के बनने से अब लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी. वहीं बग्गी खाने में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. जिले में बढ़ती सर्दी को देखते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गरीब महिलाओं को गर्म कंबल बांटे.

दतिया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को जिले के पीतांबरा मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद वे स्थानीय बग्गी खाने में प्रांगण कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके अलावा उन्होंने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 3 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बालिका छात्रावास का भूमिपूजन किया.

Home Minister Dr Narottam Mishra
पीतांबरा मंदिर में दर्शन

इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एंटी माफिया अभियान शुरू किया है. जिसके तहत प्रदेश भर में लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

किसी भी गरीब-निर्दोश को नहीं किया जाएगा परेशान

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 3 करोड़ 86 लाख की लागत से बनने वाले 100 सीटर बालिका छात्रावास के भूमि-पूजन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की है. जिसके बेहतर परिणाम मिल रहे है. अभियान के तहत भू-माफिया, ड्रग माफिया, मिलावट खोरों के खिलाफ, चिटफंड कंपनियां चलाने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की गई है, जिससे जन सामान्य में राज्य शासन के प्रति और अधिक विश्वास बढ़ा है.

Minister Dr. Narottam Mishra
बालिका छात्रावास का भूमिपूजन

गृह मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में गलत काम करने वालों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि दतिया शांति का टापू रहा है. गरीब और असहाय पर अत्याचार करने वालों को प्रदेश में कहीं भी स्थान नहीं मिलेगा.

दतिया में जो अतिक्रमण हटाओ अभियान को शुरू किया गया है, वह सतत जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सड़क के बनने से अब लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी. वहीं बग्गी खाने में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. जिले में बढ़ती सर्दी को देखते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गरीब महिलाओं को गर्म कंबल बांटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.