दतिया। वर्तमान समय में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया हैं. इसके कारण ऐसे कई परिवार हैं, जिनका जीवनयापन प्रतिदिन मजदूरी करने से संचालित होता हैं. संकट की घड़ी में उनकी मदद करने के लिए गरीब परिवारों को एक माह का राशन उपलब्ध कराने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पहुंचकर राशन वितरित की.
राशन का वितरण
गृहमंत्री नरोतम मिश्रा द्वारा किला चौक स्थित बग्घीखाना में 50 गरीब जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन दिया गया. कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य सहित अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे.
संक्रमण काल से गुजर रही कांग्रेस, न राजा न पटवारी अबकी बार जनता की बारीः नरोत्तम मिश्रा
इसके बाद गृहमंत्री सीतापुर ग्राम पंचायत पहुंचे, जहां उनके द्वारा खाद्यान्न वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सीईओ यतेंद्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में जनपद सीईओ गिर्राज दुबे द्वारा किया गया. उनके साथ खंड पंचायत अधिकारी मधुसूदन तिवारी, सचिव भगवत दांगी, सरपंच प्रतिनधि सिधेश्वर दांगी उपस्थित रहे.