दतिया। जिले में प्रदेश के स्वास्थ्य एंव गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे, जहां उन्होंने गरीब व जरूरतमंद लोगों के पहले हाथों को सेनिटाइज करवाया और उसके बाद खुद अपने हाथों से गरीबों को जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया.
बता दें की अचानक से नरोत्तम मिश्रा अपने विधानसभा दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने अपने क्षेत्र में भ्रमण किया और गरीब और जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर पहले तो उनके हाथों को सेनिटाइजर से साफ किया और उसके बाद जरूरत की सारी सामग्री गरीबों को वितरण की.
वही इस दौरान उनके साथ भाजपा के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे, इसके बाद गरीबों को राहत सामग्री वितरण करने के बाद वे अपने गृह नगर डबरा की ओर प्रस्थान कर गए जहां आज रात्रि वह विश्राम करेंगे और कल भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.