दतिया। जिले के गेहूं उपार्जन केंद्रों पर किसानों की फसल का तुलाई का काम शुरू हो चुका है, लेकिन यह सुरक्षित स्थान ना होने के कारण तुलाई खुले आसमान के नीचे बिना किसी सुरक्षा के हो रही है. यहां तुलाई का काम कर्मचारियों के द्वारा बिना किसी नियम का पालन किए खुले आसमान के नीचे, बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के किया जा रहा है, जो कि प्रशासन की बड़ी लापरवाही का साफ उदाहरण है.
इससे साफ है कि जिला प्रशासन ने जो गाइडलाइन नियम तुलाई के लिए तय किये थे उन्हें फॉलो नहीं किया जा रहा है सीधे तौर पर कर्मचारी इन नियमों की खुलेआम खिल्ली उड़ाकर तुलाई करते दिखाई दे रहे हैं.
केंद्र के कर्मचारियों का कहना है कि सभी तुला हुआ माल वाहनों से वेयर हाउस में सुरक्षित स्थान पर भिजवा दिया जाता है. वहीं कर्मचारी ट्रक ठेकेदार के द्वारा वाहन से माल न उठवा पाने पर अपनी गलती उस पर थोपते नजर आए. जबकि जिले भर में आए दिन तेज आंधी के साथ बारिश व ओले पड़ रहे हैं, जिससे केंद्रों पर रखे हुए किसान के तुले हुए माल को अक्सर भीगते हुए देखा गया है जिससे ये अनाज खराब हो जाता है.