दतिया। जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि बारह से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. यह हादसा रात 2 - 3 बजे की दरमियान हुआ है. वही मृतक और घायल यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि श्रद्धालु रतनगढ़ से दर्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान पंडोखर थाना क्षेत्र के समथर तिराहे के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई.
मृतक और सभी घायल यूपी के रहने वाले हैं. सभी लोग रतनपुर से दर्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर को नींद आने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, मृतक और घायल यूपी के लिधौरा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.