ETV Bharat / state

चार जुआरी और अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - Datia police action news

दतिया एसपी अमन सिंह राठौर के निर्देशन पर अवैध हथियार तस्कर धरपकड़ अभियान के तहत गोदान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं थरेट थाना पुलिस ने चार जुआरियों को पकड़ा है.

Datia
Datia
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 4:23 PM IST

दतिया। एसपी अमन सिंह राठौर द्वारा अवैध हथियार धरपकड़ अभियान के तहत गोदन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भिटारी में पुलिया के पास के एक युवक कट्टा लेकर वारदात करने की नियत से छिपा है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलराम यादव (उम्र 28 वर्ष) के पास अवैध हथियार 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी पर गोदन और कोतवाली दतिया में स्थाई वारंटी था. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रमेश जाट, सउनि सुनकेश त्रिपाठी, सउनि एमडी भार्गव, आरक्षक लल्लू सिंह, संतोष सैगर, सैनिक भगवान सिंह की अहम भूमिका रही.

दूसरी कार्रवाई

जिले थरेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते हुऐ माता मंदिर सेंगुवा से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए चार जुआरी राजू यादव- (40 साल), बल्लू परमार (32 साल) , देवीशरण (40 साल), जहेन्द्र सिंह (55 साल) को हार जीत का दाव लगाते हुए गिरफ्तार किया गया है. इन जुआरियों के पास से 1500 रुपये नकद के साथ ताश की गड्डी जब्त की गई है. ये कार्रवाई थरेट थाना प्रभारी शशांक शुक्ला और उनकी टीम द्वारा की गई है.

दतिया। एसपी अमन सिंह राठौर द्वारा अवैध हथियार धरपकड़ अभियान के तहत गोदन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भिटारी में पुलिया के पास के एक युवक कट्टा लेकर वारदात करने की नियत से छिपा है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलराम यादव (उम्र 28 वर्ष) के पास अवैध हथियार 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी पर गोदन और कोतवाली दतिया में स्थाई वारंटी था. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रमेश जाट, सउनि सुनकेश त्रिपाठी, सउनि एमडी भार्गव, आरक्षक लल्लू सिंह, संतोष सैगर, सैनिक भगवान सिंह की अहम भूमिका रही.

दूसरी कार्रवाई

जिले थरेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते हुऐ माता मंदिर सेंगुवा से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए चार जुआरी राजू यादव- (40 साल), बल्लू परमार (32 साल) , देवीशरण (40 साल), जहेन्द्र सिंह (55 साल) को हार जीत का दाव लगाते हुए गिरफ्तार किया गया है. इन जुआरियों के पास से 1500 रुपये नकद के साथ ताश की गड्डी जब्त की गई है. ये कार्रवाई थरेट थाना प्रभारी शशांक शुक्ला और उनकी टीम द्वारा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.