दतिया। प्रदेश में अपराधों की रोकथाम व गुंडे, बदमाशों की धरपकड़ अभियान के निर्देशों के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी डकैती की योजना बना रहा थे. पुलिस के मुताबिक मुखबिर सूचना पर 5-6 हथियार बंद बदमाश ईदगाह के ऊपर पहाड़ी पर बनी पानी की टंकी पीछे शिनाटर के कमरे में वारदात की नियत से इकट्ठे हुए थे इस बात की सूचना पर मय फोर्स के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई. जहां सभी बदमाश रात में एक पेट्रोल पंप लूटने की योजना पर चर्चा कर रहे थे. जब पुलिस आरोपियों को पकड़े नजदीक पहुंची तो उसमें से दो आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए. लेकिन फिर भी पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया.
जब चार आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम शाहिद खान उर्फ छिगें, फिरोज भाई, अरमान शाह प्रशांत कुशवाह उर्फ सरपंच बताया. जब बदमाशों की तलाशी ली गई तो आरोपी शाहिद से एक लोहे का सरिया, आरोपी फिरोज खान से एक 12 बोर की अधिया लोडेड व एक जिंदा राउंड और आरोपी अरमान से एक 315 बोर का कट्टा लोडेड व एक जिंदा राउंड जेब से तथा आरोपी प्रशांत सिंह उर्फ सरपंच से एक 315 बोर की सिंगल शॉट राइफल हाथ की बनी लोडेड व एक जिंदा राउंड बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
आरोपियों से पूछताछ करने पर दिनांक 15/12/20 को एफसीआई गोदाम दतिया के पीछे से रात्रि के समय अमर बजाज से रुपयों का बैंक लूटने की घटना को भी स्वीकार किया है. जिसमें आरोपी छिंगे उर्फ शाहिद, फिरोज उर्फ दूला भाई और प्रशांत कुशवाह द्वारा लूटा गया माल नगदी और 20000 व एक 315 बोर का कट्टा व मोटरसाइकिल स्प्लेंडर को बरामद की है. जबकि आरोपियों के विरुद्ध लूट, डकैती, मारपीट के कई अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं.