भोपाल/ दतिया/नरसिंहपुर। राजधानी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल की जन्म जयंती पर 70 दिव्यांगों को अटल रथ (क्रूज) पर भोपाल के बड़े ताल पर भ्रमण कराया गया. उन्हें ट्राईसायकल, व्हीलचेयर एवं कम्बल भेंट किए गए. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर समाज सेवा में विशेष काम करने वाली गुरुनानक मण्डल द्वारा भोपाल के आश्रमों से वृद्धजनों कुष्ठरोगियों, दिव्यांग बच्चे, ब्लाइंड बच्चे, एवं विकलांगों को भोपाल के बड़े तालाब पर क्रूज पर सैर करवा कर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का कार्यक्रम को सुना इधर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे और कई विकास कार्यों की सौगातें दी.
अटल की प्रतिमा पर माल्यार्पण:गोटेगांव के जनपद मैदान में भी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती मनाई गई. इसमें केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल हुए. बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री पटेल ने स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए जनपद मैदान परिसर में मौजूद अटल बिहारी जी की प्रतिमा पर तिलक करते हुए माल्यार्पण किया और उन्होंने उनके आदर्शों पर चलने की बात कही.
विकास कार्यों की सौगात: गृह मंत्री आयुष विभाग के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, इसके बाद दतिया के तालाबों की सफाई के लिए ग्रास कटर मशीन नगर पालिका को सौंपी. गृहमंत्री ने मशीन में बैठकर तालाब का मुआयना किया. मशीन के बारे में किए जा रहे काम की भी जानकारी अर्जित की. अपने वक्तव्य में गृह मंत्री घाघ भड्डरी की कहावतें कहते हुए नजर आए. गृहमंत्री ने साल के 12 महीने में किस माह में क्या सेवन करना चाहिए यह भी दोहे के रूप में बताया.
दिव्यागों को कराया बड़े ताल का भ्रमण: इस अवसर पर समाजसेवी रजनीश अग्रवाल ने कहा अटल जी की नीतियां , नेतृत्व ओर दिशा निर्देशन आज भी हमारी भावी पीढ़ियों प्रेरणा और आदर्श की तरह काम करते हैं. मण्डल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा आज हमारे द्वारा अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में 70 दिव्यागों को भोपाल के बड़े ताल का भ्रमण करवाकर उनको व्हीलचेयर, ट्राई साईकल एंव कम्बल भेंट कर मनाया. इस अवसर पर भगवानदास ढालिया, अतुल घेंघट, संदीप कल्याणे, अजय प्रजापति,सुकांति ठकुरिया, लक्ष्मी महाजन, नरेंद्र ठाकुर, महेंद्र कटकोले, सुनील नीलकंठ, सुनील विश्वकर्मा, सिद्धार्थ जैन, पीयूष जैन सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे.