ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने शिवराज को बताया जन विरोध मुख्यमंत्री, नरोत्तम मिश्रा पर भी साधा निशाना - home minister narottam mishra

दतिया पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने शिवराज सिंह को जन विरोध मुख्यमंत्री कररा दिया है. सिंधिया समर्थकों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गद्दारों को आने वाले उपचुनाव में जनता सबक सिखाएगी. पढ़िए पूरी खबर..

former minister kamleshwar patel
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 8:48 PM IST

दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले दतिया पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कमलेश्वर पटेल ने नरोत्तम मिश्रा पर हमला करते हुए कहा कि उनके जिले में बदहाली चरम पर है. बीजेपी जन विरोधी पार्टी है. उन्होंने गृह मंत्री का नाम लिए बिना कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा, पुलिस आए दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी मामला दर्ज कर रही है. भाजपा के नेताओं के इशारे पर मासूम लोगों पर अपराध दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं आम जनता भूखों मरने को मजबूर है.

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का गृह मंत्री पर तंज

पूर्व मंत्री ने कहा कि दतिया की सड़क देख लो बदहाल है. जिस तरह से एक चुनी हुई सरकार को भाजपा के द्वारा खरीद-फरोख्त कर गिराया गया है. इसका खामियाजा भाजपा को 27 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में भुगतना होगा. कमलेश्वर पटेल ने कहा कि आने वाले उप चुनाव में प्रदेश की जनता इसका मुंहतोड़ जबाव देगी. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जनविरोधी मुख्यमंत्री बताया है. पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने देश को आजाद कराया था और देश को आगे ले जाने वाली पार्टी है.

दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले दतिया पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कमलेश्वर पटेल ने नरोत्तम मिश्रा पर हमला करते हुए कहा कि उनके जिले में बदहाली चरम पर है. बीजेपी जन विरोधी पार्टी है. उन्होंने गृह मंत्री का नाम लिए बिना कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा, पुलिस आए दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी मामला दर्ज कर रही है. भाजपा के नेताओं के इशारे पर मासूम लोगों पर अपराध दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं आम जनता भूखों मरने को मजबूर है.

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का गृह मंत्री पर तंज

पूर्व मंत्री ने कहा कि दतिया की सड़क देख लो बदहाल है. जिस तरह से एक चुनी हुई सरकार को भाजपा के द्वारा खरीद-फरोख्त कर गिराया गया है. इसका खामियाजा भाजपा को 27 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में भुगतना होगा. कमलेश्वर पटेल ने कहा कि आने वाले उप चुनाव में प्रदेश की जनता इसका मुंहतोड़ जबाव देगी. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जनविरोधी मुख्यमंत्री बताया है. पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने देश को आजाद कराया था और देश को आगे ले जाने वाली पार्टी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.