दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले दतिया पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कमलेश्वर पटेल ने नरोत्तम मिश्रा पर हमला करते हुए कहा कि उनके जिले में बदहाली चरम पर है. बीजेपी जन विरोधी पार्टी है. उन्होंने गृह मंत्री का नाम लिए बिना कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा, पुलिस आए दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी मामला दर्ज कर रही है. भाजपा के नेताओं के इशारे पर मासूम लोगों पर अपराध दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं आम जनता भूखों मरने को मजबूर है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि दतिया की सड़क देख लो बदहाल है. जिस तरह से एक चुनी हुई सरकार को भाजपा के द्वारा खरीद-फरोख्त कर गिराया गया है. इसका खामियाजा भाजपा को 27 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में भुगतना होगा. कमलेश्वर पटेल ने कहा कि आने वाले उप चुनाव में प्रदेश की जनता इसका मुंहतोड़ जबाव देगी. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जनविरोधी मुख्यमंत्री बताया है. पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने देश को आजाद कराया था और देश को आगे ले जाने वाली पार्टी है.