दतिया। जिले के उनाव कस्बे में सूर्य भगवान के दर्शन करने पहुंचे, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. जिसके बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी भी देखने को मिली.दरअसल मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज शनिवार को दतिया में पीताम्बरा पीठ पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन किए और माई का आशिर्वाद लिया.
बाद में दिग्विजय सिंह ने स्थानीय सर्किट हाउस पर पत्रकारवार्ता को संबोधित किया, और दतिया में पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती के परिजनों, कांग्रेस नेता मुरारी लाल गुप्ता, अजय शुक्ला सहित अन्य कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पर जमकर हमला बोला.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ेंगे, उन्होंने कहा कि दतिया में कानून और संविधान का जंगलराज है और यहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं बल्कि नरोत्तम मिश्रा हैं. वहीं टीआई कोतवाली के खिलाफ वारंट के मुद्दे पर भी दिग्विजय सिंह बोले और पूर्व पार्षद अजय शुक्ला को अपने साथ लेकर कोतवाली दतिया पहुंचे. दिग्विजय सिंह ने टीआई के चेम्बर में बैठकर अजय शुक्ला और अन्य कांग्रेस नेताओं पर दर्ज किए गए मुकदमों को लेकर टीआई से सवाल जवाब किये, एवं अजय शुक्ला को गिट्टी चोरी के केस में उपस्थित कराया जिसके बाद वो कार्यकर्ताओ के साथ दतिया जिले के उनाव कस्बे में भगवान श्री सूर्यदेव के दर्शन करने जा पहुंचे.
मौजूद कुछ भाजपाइयों ने दिग्विजय सिंह के पहुंचते ही उन्हें काले झंडे दिखाए, जिसके बाद सिंह के साथ मौजूद सेकड़ों कार्यकर्ता भाजपाइयों से भिड़ गए. गनीमत रही कि पुलिस की सक्रियता और बीच बचाव से कोई ज्यादा हताहत नही हुआ और नाही कोई अप्रिय घटना घटित हुई. दिग्विजय सिंह दर्शन के बाद अपनी पत्नी अमृता के साथ ओरछा टीकमगढ़ के लिए रवाना हो गए.
इस दौरान दिग्विजय सिंह के साथ सेवढ़ा विधायक ग्घनश्याम सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, नाहर सिंह यादव और बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे.