दतिया। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग ने दतिया जनपद सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. वहीं विभाग इस महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम में आम व्यक्तियों को भी नहीं बुला सका. जिससे कार्यक्रम में उपभोक्ता नागरिकों का अभाव देखने को मिला. साथ ही खाद्य विभाग अपने विभाग के अंर्तगत आयोजित कार्यक्रम को सही तरीके से करने में असफल रहा.
उपभोक्ता कार्यक्रम में करीब दो दर्जन व्यक्ति दिखाई दे रहे थे, जिन्हें राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के बारे में बताया गया और जानकारी दी गई. कार्यक्रम में नापतोल विभाग ने बाजार में इलेक्ट्रॉनिक कांटों पर तोल को लेकर जागरुक किया, तो वहीं खाद्य स्वास्थ्य निरीक्षक ने मिलावटी सामानों की पहचान करने और उससे दूर रहने के लिए जागरूक किया.
गौरतलब है कि आमजन को लाभान्वित करने और जागरूक करने के लिए कई सरकारी विभाग अधिकारी कार्यक्रम को बड़े स्तर पर आयोजित करते है. तो वहीं बहुत से विभाग सिर्फ सरकारी कार्यक्रम को औपचारिकता समझते हुए धज्जियां उड़ा देते हैं.