दतिया। सोमवार को जिला मुख्यालय पर गल्ला मंडी में खुले जिला सहकारी बैंक की शाखा में सुबह से ग्रामीण खातेदार पैसे निकालने के लिए परेशान हो रहे हैं, हाल यह है कि बैंक की शाखा के बाहर सुबह 10 बजे से ग्रामीण अपना पैसा निकालने पहुंचे. लेकिन बैंक कर्मचारियों द्वारा खातेदारों से यह कहकर लौटा दिया गया, कि अभी हमारे अधिकारी नहीं आए हैं, जब अधिकारी आएंगे तब ही पैसा दिया जाएगा.
सहकारी बैंक गबन मामले में 7 लोग बनाए गए आरोपी
किसान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक भूखे प्यासे बैंक के बाहर ही डटे रहे, लेकिन दोपहर 3 बजे तक कोई समाधान नहीं निकला, और ग्रामीण परेशान होते रहे, कोरोना काल में किसान बड़ी मुश्किल से पैसा निकालने आ रहे हैं और दोपहर 3 बजे तक ही बैंक खुलने का समय है. वहीं बैक कर्मियों की मनमानी किसानों पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है.