दतिया। जिला मुख्यालय के पण्डोखर थाना क्षेत्र के ग्राम लहार हवेली में एक 8 साल के बच्चे की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने का मामला आमने आया है, जिससे क्षेत्र भर में सनसनी फैल गई. आरोपी हत्या को अंजाम देकर कर फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
आठ साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या
घटना थाना पंडोखर के ग्राम लहार हवेली की है. जानकारी के अनुसार लहार हवेली में एक बबलू कुशवाह नाम के आरोपी के द्वारा 8 साल के बच्चे की चाकू से गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई और आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी ने बच्चे की का चाकू से गला रेतकर उसे घर के बाहर बने चबूतरे पर मरने के लिए छोड़कर भाग गया.
भिंड में गोलीबारी: रेत के अवैध परिवहन में युवक की हत्या
हालांकि अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है की आखिरकार घटना को अंजाम देने के पीछे आरोपी के क्या इरादे थे. वहीं पुलिस भी कुछ नहीं कह रही है और हर पहलू की बारीकी से जांच में जुटी हुई है, फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल बना हुआ है.