दतिया। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर में रोजाना कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए शहर में कोविड-19 सर्वे का काम किया जा रहा है. जिसका जिला पंचायत के सीईओ धनंजय मिश्रा ने शुक्रवार को निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 33, 34, 35 ,24 ,21, 19 का दौरा भी किया. साथ ही सर्वे की प्रगति को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नोडल अधिकारी से चर्चा की. सीईओ ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सर्वे के दौरान हर घर में चौक के माध्यम से मार्क लगाया जाए.
साथ ही तथा सभी परिवारों का विस्तृत सर्वे करें, इस दौरान खांसी, बुखार ,जुखाम तथा सांस लेने में तकलीफ वाले व्यक्ति का अच्छी तरह से चिन्हित कर उसकी जानकारी जोनल अधिकारी के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दें.
कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में शहर में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सर्वे का काम किया जा रहा है, जो 8 सितंबर तक चलेगा. इसके लिए सभी 36 वार्डों के लिए प्रथक प्रथक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.