दतिया। प्रशासन ने कोरोना संक्रमित होने के बावजूद निजी अस्पताल खोलने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर पर 10 हजार का चालान लगाया.
![clinic was sealed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-datia-02-jhola-chap-docter-clinic-or-dukan-par-ki-chalani-jurmani-karayvahi-dry-mp10006_03052021191728_0305f_1620049648_623.jpg)
जुर्माना लगाते हुए दिया नोटिस
दतिया सेवढा तहसील की ग्राम थरेट में एक निजी चिकित्सक और उनका बेटा कोरोना संक्रमित पाए थे. संक्रमित होने के बावजूद डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहा था. प्रशासन को जब इसकी खबर लगी तो सेवढा तहसीलदार ने उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए नोटिस दिया . नोटिस में क्लीनिक को सील करने की भी चेतावनी दी गई.
![clinic was sealed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-datia-02-jhola-chap-docter-clinic-or-dukan-par-ki-chalani-jurmani-karayvahi-dry-mp10006_03052021191728_0305f_1620049648_623.jpg)
MBBS की डिग्री पूर्ण करने वाले BMC के 83 डॉक्टर कोरोना वार्ड में देंगे सेवाएं
आपदा प्रबंध के तहत की गई कार्रवाई
सेवढा तहसीलदार डॉक्टर कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी भीड़ इकट्टा कर मरीजों का इलाज कर रहा था. जिसके बाद तहसीलदार ने डॉक्टर के खिलाफ आपदा प्रबंध के तहत कार्रवाई की.