दतिया। इंदरगढ़ कस्बे के लांच थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ शव मिला है. शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने बताया कि युवक 8 मई से लापता था, जिसकी तलाश परिजन काफी समय से कर रहे थे. इसी दौरान ग्राम सेवनी के तालाब के पास नीम के पेड़ से उसका शव लटका मिला है. युवक खैरोना का रहने वाला है.
मुरैनाः पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम संबंध का लग रहा है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी. वहीं, युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.