दतिया। कोतवाली पुलिस ने ग्वालियर में हुई तीन लाख की चोरी की घटना का खुलासा कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दतिया कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र गुर्जर ने खुलासा करते हुए बताया कि इन बदमाशों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से पुलिस ने एक बिना नंबर की बाइक एवं तीन लाख करीब का सोने चांदी का चोरी का सामान, एक चांदी की सिल्ली बरामद की है.
बताया गया है कि चोरों के द्वारा ग्वालियर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरी का माल दतिया में गलाने लाया गया था, जो भैरव मंदिर रिंग रोड के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया.
चेकिंग के दौरान इन बाइक सवार बदमाशों को रोका गया तो, इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपियों ने ग्वालियर में थाटीपुर स्थित सोने की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और यहां से चोरी किया गया माल दतिया में लाया जाना बताया है.
गिरफ्तार आरोपियों का नाम संदीप बाथम, मुकेश उर्फ सनी, निखिल ऊर्फ निक्की बाथम, अवनीश उर्फ मेंडिस बंशकार है, चारो ग्वालियर के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने चांदी के 7 जोड़ी तोड़िया, 7 जोड़ी बिछिया, सोने की एक बिछिया, तीन अंगूठी, चार पेंडिल, एक बारी, एक चांदी की सिल्ली (2 किलो) और तीस हजार रुपये नगद बरामद किए हैं.