ETV Bharat / state

ग्वालियर में हुई चोरी का खुलासा, दतिया से चार आरोपी गिफ्तार - दतिया कोतवाली पुलिस

ग्वालियर थाटीपुर स्थित सोने की दुकान में चोरी की घटना का खुलासा दतिया में हुआ है, दतिया कोतवाली पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसने पास से चेवरों को अलावा नगदी बरामद हुआ है.

Datia police revealed theft in Thatipur of Gwalior
चोरी का खुलासा
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 1:26 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 6:21 AM IST

दतिया। कोतवाली पुलिस ने ग्वालियर में हुई तीन लाख की चोरी की घटना का खुलासा कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दतिया कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र गुर्जर ने खुलासा करते हुए बताया कि इन बदमाशों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से पुलिस ने एक बिना नंबर की बाइक एवं तीन लाख करीब का सोने चांदी का चोरी का सामान, एक चांदी की सिल्ली बरामद की है.

चोरी का खुलासा

बताया गया है कि चोरों के द्वारा ग्वालियर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरी का माल दतिया में गलाने लाया गया था, जो भैरव मंदिर रिंग रोड के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया.

चेकिंग के दौरान इन बाइक सवार बदमाशों को रोका गया तो, इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपियों ने ग्वालियर में थाटीपुर स्थित सोने की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और यहां से चोरी किया गया माल दतिया में लाया जाना बताया है.

Datia police revealed theft in Thatipur of Gwalior
चोरी का खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों का नाम संदीप बाथम, मुकेश उर्फ सनी, निखिल ऊर्फ निक्की बाथम, अवनीश उर्फ मेंडिस बंशकार है, चारो ग्वालियर के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने चांदी के 7 जोड़ी तोड़िया, 7 जोड़ी बिछिया, सोने की एक बिछिया, तीन अंगूठी, चार पेंडिल, एक बारी, एक चांदी की सिल्ली (2 किलो) और तीस हजार रुपये नगद बरामद किए हैं.

दतिया। कोतवाली पुलिस ने ग्वालियर में हुई तीन लाख की चोरी की घटना का खुलासा कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दतिया कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र गुर्जर ने खुलासा करते हुए बताया कि इन बदमाशों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से पुलिस ने एक बिना नंबर की बाइक एवं तीन लाख करीब का सोने चांदी का चोरी का सामान, एक चांदी की सिल्ली बरामद की है.

चोरी का खुलासा

बताया गया है कि चोरों के द्वारा ग्वालियर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरी का माल दतिया में गलाने लाया गया था, जो भैरव मंदिर रिंग रोड के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया.

चेकिंग के दौरान इन बाइक सवार बदमाशों को रोका गया तो, इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपियों ने ग्वालियर में थाटीपुर स्थित सोने की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और यहां से चोरी किया गया माल दतिया में लाया जाना बताया है.

Datia police revealed theft in Thatipur of Gwalior
चोरी का खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों का नाम संदीप बाथम, मुकेश उर्फ सनी, निखिल ऊर्फ निक्की बाथम, अवनीश उर्फ मेंडिस बंशकार है, चारो ग्वालियर के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने चांदी के 7 जोड़ी तोड़िया, 7 जोड़ी बिछिया, सोने की एक बिछिया, तीन अंगूठी, चार पेंडिल, एक बारी, एक चांदी की सिल्ली (2 किलो) और तीस हजार रुपये नगद बरामद किए हैं.

Last Updated : Jan 28, 2021, 6:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.