ETV Bharat / state

सड़क पर बिछीं सैकड़ों बंदूकें, पुलिस प्रसाशन ने रोड रोलर चलाकर किया नष्ट, देखें VIDEO - Datia Crime News

दतिया पुलिस कन्ट्रोल रूम में शस्त्रागार में जमा अवैध असलहों पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने रोड रोलर चलाकर 1359 अवैध हथियारों को नष्ट किया गया है.

Datia Police destroyed 1359 illegal weapons
पुलिस ने अवैध असलहों पर की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 2:10 PM IST

पुलिस ने 1359 हथियारों पर रोड रोलर चलाकर किया नष्ट

दतिया। पुलिस कन्ट्रोल रूम में सड़क पर अवैध हथियारों को रखकर उनको रोलर से नष्ट कर दिया गया. पुलिस ने जिन अवैध असलहों को स्क्रैप में तब्दील कर दिया है. उनके दम पर हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दिया गया था. पुलिस की यह कार्रवाई सुर्खियों में है. पुलिस के अनुसार, जिले के समस्त थानों से आर्म्स एक्ट के साल 2005 से 2019 तक के प्रकरण जिनमें न्यायालय से निर्णय के दौरान पुलिस लाइन दतिया के शस्त्रागार में जमा 619 अवैध हथियार, 680 जिंदा कारतूस, 60 खाली कारतूसों को चिन्हित कर रोड रोडर चला कर नष्ट किया गया.

ये हुई कार्रवाईः पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त थानों में बेहतर साफ सफाई एवं रिकॉर्ड संधारण के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक दतिया प्रदीप शर्मा द्वारा जिला दतिया के समस्त थानों व पुलिस लाइन के मालखानों के लंबित जब्त अवैध शस्त्रों का नष्टीकरण करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य को नोडल अधिकारी नियुक्त कर इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थानों से आर्म्स एक्ट के वर्ष 2005 से 2019 तक के प्रकरण जिनमें न्यायालय से निर्णय उपरांत माल पुलिस लाइन दतिया के शस्त्रागार में जमा 619 अवैध हथियार, 680 जिंदा कारतूस, 60 खाली कारतूस नष्टीकरण योग्य चिन्हित किए गए. नष्टीकरण योग्य माल की कार्रवाई के लिए कलेक्टर कार्यालय दतिया से अनुमति प्राप्त कर पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में 3 जुलाई तय की गई.

कार्रवाई में ये रहे मौजूदः इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं एसडीएम दतिया रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, थाना प्रभारी कोटवाली निरीक्षक विजय तोमर मौजूद रहे. इन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में नष्ट करने की वीडियोग्राफी कराई गई. इस कार्रवाई से शस्त्रागार में जगह खाली हुई है.

ये भी पढ़ें :-

1359 अवैध हथियारों को किया नष्टः इस मामले को लेकर दतिया एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, ''विधानसभा चुनाव को देखते हुए तकरीबन 1359 अवैध हथियारों पर नष्ट करने की कार्रवाई की गई है. यह हथियार जिले के सभी थानों के द्वारा अवैध रूप से हथियार रखने वाले लोगों से बरामद हुए थे.

पुलिस ने 1359 हथियारों पर रोड रोलर चलाकर किया नष्ट

दतिया। पुलिस कन्ट्रोल रूम में सड़क पर अवैध हथियारों को रखकर उनको रोलर से नष्ट कर दिया गया. पुलिस ने जिन अवैध असलहों को स्क्रैप में तब्दील कर दिया है. उनके दम पर हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दिया गया था. पुलिस की यह कार्रवाई सुर्खियों में है. पुलिस के अनुसार, जिले के समस्त थानों से आर्म्स एक्ट के साल 2005 से 2019 तक के प्रकरण जिनमें न्यायालय से निर्णय के दौरान पुलिस लाइन दतिया के शस्त्रागार में जमा 619 अवैध हथियार, 680 जिंदा कारतूस, 60 खाली कारतूसों को चिन्हित कर रोड रोडर चला कर नष्ट किया गया.

ये हुई कार्रवाईः पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त थानों में बेहतर साफ सफाई एवं रिकॉर्ड संधारण के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक दतिया प्रदीप शर्मा द्वारा जिला दतिया के समस्त थानों व पुलिस लाइन के मालखानों के लंबित जब्त अवैध शस्त्रों का नष्टीकरण करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य को नोडल अधिकारी नियुक्त कर इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थानों से आर्म्स एक्ट के वर्ष 2005 से 2019 तक के प्रकरण जिनमें न्यायालय से निर्णय उपरांत माल पुलिस लाइन दतिया के शस्त्रागार में जमा 619 अवैध हथियार, 680 जिंदा कारतूस, 60 खाली कारतूस नष्टीकरण योग्य चिन्हित किए गए. नष्टीकरण योग्य माल की कार्रवाई के लिए कलेक्टर कार्यालय दतिया से अनुमति प्राप्त कर पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में 3 जुलाई तय की गई.

कार्रवाई में ये रहे मौजूदः इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं एसडीएम दतिया रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, थाना प्रभारी कोटवाली निरीक्षक विजय तोमर मौजूद रहे. इन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम दतिया में नष्ट करने की वीडियोग्राफी कराई गई. इस कार्रवाई से शस्त्रागार में जगह खाली हुई है.

ये भी पढ़ें :-

1359 अवैध हथियारों को किया नष्टः इस मामले को लेकर दतिया एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, ''विधानसभा चुनाव को देखते हुए तकरीबन 1359 अवैध हथियारों पर नष्ट करने की कार्रवाई की गई है. यह हथियार जिले के सभी थानों के द्वारा अवैध रूप से हथियार रखने वाले लोगों से बरामद हुए थे.

Last Updated : Jul 4, 2023, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.