दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा वैसे तो लगातार अपने क्षेत्र के लिए तमाम विकास कार्यों की सौगात देते रहते हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से सतत संपर्क रखना उनकी हॉबी है. विधानसभा क्षेत्र में जनता के हर सुख-दुख में वह साथ रहने का प्रयास करते हैं. चाहे किसी के शादी हो या गमी. नरोत्तम मिश्रा के परिवार का कोई ना कोई सदस्य उनके घर जरूर पहुंचता है. गृहमंत्री गरीब एवं बगैर माता-पिता की जो बेटियां हैं उनकी शादी में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
ऐसा ही एक मामला दतिया विधानसभा क्षेत्र के रेव गांव का है, जहां सोलंकी परिवार की एक बेटी मीनू सोलंकी के सिर से जब उसके पिता का साया उठ गया तो मां के सामने बेटी की शादी की चिंता रात दिन खाई जा रही थी. यह बात जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पता चली तो उन्होंने बेटी मीनू सोलंकी की मां से बात की और बेटी के संबंध तय करने की बात कही और उन्होंने उसकी मां को आश्वासन दिया कि आप अपने हिसाब से संबंध कर लो. शादी की चिंता आप मुझ पर छोड़ दो.
सुकर्ण ने शादी की रस्में की अदाः बेटी की मां ने अपनी बेटी मीनू सोलंकी का रिश्ता तय कर लिया और आज जब विवाह का मौका आया तो एक भाई का फर्ज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा ने अदा किया. सुकर्ण मिश्रा दहेज का पूरा सामान ले कर रेव गांव पहुंचे और उन्होंने अपनी बहन को दहेज का सारा सामान दिया एवं उसकी मां के लिए शादी के अन्य खर्चों के लिए कुछ राशि भी दान स्वरूप मुहैया कराई. सुकर्ण ने शादी की रस्में भी अदा की. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं उनके परिवार के द्वारा इस कदम की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा हो रही है.
सुकर्ण बोले- मैं जीवन भर भाई होने का फर्ज निभाऊंगाः इस मौके पर सुकर्ण ने कहा कि विधानसभा के हर गांव का प्रत्येक परिवार मेरा खुद का परिवार है. उनके दुख दर्द में मैं और मेरा परिवार सदैव खड़ा रहता है. उनका दुख मेरा दुख है, उनका सुख मेरा सुख है. यह मेरा फर्ज था वह मैंने अदा किया है. उन्होंने कहा कि मीनू सोलंकी मेरी बहन है, मैं जीवन भर उसका साथ दूंगा और एक भाई होने का फर्ज निभाऊंगा.