दतिया। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर रोहित सिंह ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ली. इस बैठक में लॉकडाउन के संबंध में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से सुझाव लिया गया और निर्णय लिया गया की रोज सुबह 7 से 2 बजे तक बाजार खोले जाएंगे.
वहीं एक दिन छोड़कर कपड़ा, जूता, जनरल स्टोर आदि की दुकानें खोलने को लेकर भी चर्चा की गई. इस दौरान होटल और रेस्टोरेंट को बंद रखने को लेकर सबने अपनी सहमति दी, बैठक में सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, एसपी अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत CEO भगवान सिंह जाटव, समाजसेवी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे.