दतिया। सोमवार को दतिया जिला अस्पताल में दस्तक अभियान-2021 का शुभारंभ किया गया. इस अभियान के तहत जिला अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई गई. इस अभियान के तहत जिले भर में 78 हजार बच्चों का लक्ष्य निर्धारित है. इस अभियान के तहत प्रमुख रूप से विटामिन-ए अनुपूरण, कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर NRC में भर्ती कराना, निमोनिया, डायरिया और तमाम बीमारियों के बच्चों का चिन्हांकन करते हुए आवश्यकतानुसार चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराना है.
अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रभारी DPM मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत पोषण पुनर्वास केंद्र में पूर्व में भर्ती रहे बच्चों का फॉलोअप किया जाता है. MGCA सदस्य पीएलवी रामजीशरण राय ने अभियान में IVCF और कंगारू मदर केयर के लिए सेवा प्रदाता परामर्श देंगे.
दस्तक अभियान में इस बार होगा डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर का उपयोग, आसानी से होगी बच्चों की स्क्रीनिंग
जिला टीकाकरण अधिकारी आशीष खरे ने बताया कि जन्मजात विकृति का चिन्हांकन कर आवश्यकतानुसार चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने की मुहिम चलेगी.