ETV Bharat / state

फिट इंडिया कैंपेन के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन, डबरा ने दतिया को 7 विकेट से हराया - क्रिकेट अकादमी दतिया

दतिया जिले में फिट इंडिया कैंपेन के तहत दतिया और डबरा के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. जिसमें डबरा ने दतिया को 7 विकेट से हरा दिया.

Cricket match organized under Fit India campaign
फिट इंडिया कैंपेन के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 5:59 PM IST

दतिया। जिले में फिट इंडिया कैंपेन के तहत क्रिकेट अकादमी एवं डबरा के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ. पुलिस लाइन के ग्राउंड में खेले गए क्रिकेट मैच में डबरा ने दतिया को 7 विकेट से हरा दिया.

मैच के प्रारंभ में रक्षित निरीक्षक आर आई रविकांत शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का टॉस करवाया. टॉस दतिया के कप्तान हर्ष श्रीवास्तव ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए दतिया टीम ने सभी विकेट गंवाकर 94 रन बनाए. दतिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विराट राय 17 श्रेयस रावत और हर्ष श्रीवास्तव ने 15-15 रन बनाए. मनीष मांझी ने 13 हर्ष परमार ने 12 रन का योगदान दिया.

डबरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए समीर खान ने 4 विकेट रमन सिंह ने 3 विकेट लिए. जबकि 3 खिलाड़ी रन आउट हो गए. डबरा ने तीन खिलाड़ी खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. डबरा की ओर से विराज ने 25, रोहित ने 23, गौतम सिंह ने 15, श्रेयांश अदानी ने 14 रन बनाए. दतिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए हरिया और मधुर श्रीवास्तव ने 1-1 विकेट लिए.

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयक संजय रावत ने खिलाड़ियों को फिट इंडिया योजना की जानकारी दी. इस अवसर पर रफी क्रिकेट अकादमी के कोच डॉ. आशीष पबिया क्रिकेट कोच अभिषेक बबेले, राहुल शर्मा, प्रशांत दांगी मौजूद रहे.

दतिया। जिले में फिट इंडिया कैंपेन के तहत क्रिकेट अकादमी एवं डबरा के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ. पुलिस लाइन के ग्राउंड में खेले गए क्रिकेट मैच में डबरा ने दतिया को 7 विकेट से हरा दिया.

मैच के प्रारंभ में रक्षित निरीक्षक आर आई रविकांत शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का टॉस करवाया. टॉस दतिया के कप्तान हर्ष श्रीवास्तव ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए दतिया टीम ने सभी विकेट गंवाकर 94 रन बनाए. दतिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विराट राय 17 श्रेयस रावत और हर्ष श्रीवास्तव ने 15-15 रन बनाए. मनीष मांझी ने 13 हर्ष परमार ने 12 रन का योगदान दिया.

डबरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए समीर खान ने 4 विकेट रमन सिंह ने 3 विकेट लिए. जबकि 3 खिलाड़ी रन आउट हो गए. डबरा ने तीन खिलाड़ी खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. डबरा की ओर से विराज ने 25, रोहित ने 23, गौतम सिंह ने 15, श्रेयांश अदानी ने 14 रन बनाए. दतिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए हरिया और मधुर श्रीवास्तव ने 1-1 विकेट लिए.

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयक संजय रावत ने खिलाड़ियों को फिट इंडिया योजना की जानकारी दी. इस अवसर पर रफी क्रिकेट अकादमी के कोच डॉ. आशीष पबिया क्रिकेट कोच अभिषेक बबेले, राहुल शर्मा, प्रशांत दांगी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.